Nawazuddin Siddiqui का नया गाना हुआ रिलीज, Rehguzar में रोमांटिक अंदाज़ में दिखे एक्टर
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.
![Nawazuddin Siddiqui का नया गाना हुआ रिलीज, Rehguzar में रोमांटिक अंदाज़ में दिखे एक्टर Rehguzar New song Release In This Song Nawazuddin Siddiqui And Tamannaah Bhatia Do Romance Nawazuddin Siddiqui का नया गाना हुआ रिलीज, Rehguzar में रोमांटिक अंदाज़ में दिखे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/24/4905917d9101444295ae72344c76357c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की आने वाली फिल्म का नया गाना 'रहगुजर रिलीज किया गया है. फिल्म 'बोले चूड़ियां' से अब तक दो गानों को रिलीज किया गया है. गाने 'रहगुजर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी तमन्ना भाटिया के रोमांस करते दिखाई दे रह हैं. इस नए गाने को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और कमेंट के माध्यम से फैंस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. आपको बता दें, इस गाने को रिलीज हुए 6 घंटे हो चुके हैं और अभी तक इस गाने को 12,16,416 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तमन्नाह भाटिया के गाने रहगुजर सॉन्ग को रिलीज़ हुए कुछ ही समय हुआ है और इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. तमन्ना भाटिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'बोले चूड़ियां' में मुख्य किरदार को निभाती दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी एक प्यार करने वाले कपल की कहानी है जो एक छोटे से गांव में रहते हैं. पहली बार होगा जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्नाह भाटिया और राजपाल यादव साथ काम कर रहे हैं.
आपको बता दें, इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का एक नया गाना भी रिलीज किया गया था जिसका नाम था 'बारिश की जाए,' इस गाने को सिंगर बी प्राक (B Praak) ने गाया था और मशहूर लिरिक्स राइटर जानी (Jaani) ने इस गाने को लिखा था. इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) के साथ दिखाई दिए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)