एक फिल्म की वजह से झगड़ पड़ी थीं Rekha और Moushumi Chatterjee, वजह आपको भी कर देगी हैरान
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सालों तक फैंस के दिलों पर राज किया. वहीं, 70 और 80 के दशक में मौसमी चटर्जी ने भी फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया.

Moushumi Chatterjee-Rekha: 70 और 80 के दशक की दो मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस यानी रेखा और मौसमी चटर्जी ने अपनी अदाकारी के ज़रिए लाखों फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई. वहीं, फिल्मी गलियारों में अक्सर दो एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट्स की खबरें आती हैं. हालांकि, ये सिलसिला काफी पुराना है. कई बार छोटी-छोटी बातों पर ही दो हीरोइनें एक-दूसरे से भिड़ जाती हैं. ऐसा ही एक किस्सा 70 के दशकी की दो खूबसूरत हसीनाओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें से एक हैं मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) और दूसरी हैं रेखा (Rekha).
View this post on Instagram
साल 1978 में फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम था 'भोला-भाला'. इस फिल्म की वजह से मौसमी, रेखा से उलझ गईं थीं. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने इसके नेम टाइटल में रेखा का नाम मौसमी से पहले रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बात मौसमी को पसंद नहीं आई और वो भड़क गईं. इतना ही नहीं उन्होंने मेकर्स पर अपना नाम रेखा से आगे लिखवाने के लिए दबाव बनाया. हालांकि, उनके दवाब डालने का कोई असर नहीं हुआ, क्योंकि नेम टाइटल में रेखा का नाम ही पहले रखा गया.
View this post on Instagram
वहीं रेखा और मौसमी चटर्जी की इस कैट फाइट का मीडिया को तब पता लगा जब एक इंटरव्यू में मौसमी ने रेखा का मज़ाक उड़ाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा था, 'मेरा नाम रेखा से पहले क्यों नहीं आ सकता. मैं उनसे गई गुजरी थोड़ी हूं'. आपको बता दें कि फिल्म 'भोला-भाला' के बाद भी रेखा और मौसमी कई फिल्मों में साथ नज़र आईं लेकिन इस तरह का मामला बाद में सुनने को नहीं मिला.
यह भी पढ़ेंः
Jitendra ने सबके सामने Rekha को बता दिया था 'टाइम पास', बात सुनकर टूट गया था एक्ट्रेस का दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
