'जहां मुझपे हंसता, ख़ुशी मुझपे रोती, अगर तुम ना होते', किसके लिए Rekha ने गाया था फ़िल्म में ये गाना
अमिताभ और रेखा की जोड़ी के तो अक्सर खूब चर्चे होते हैं लेकिन राजेश खन्ना के साथ भी रेखा की अदाकारी ने कुछ कम कमाल नहीं किए.इस गाने में भी दोनों कुछ ना बोलते हुए भी बहुत कुछ बोल जाते हैं.
पार्टी का सीन है, रेखा गुलाबी साड़ी में लिपटी हैं, राजेश खन्ना पर क्लोज़ अप बना रहता है. राजेश खन्ना सिर्फ़ अपने चेहरे के भाव से नग़मे को संभालते हैं. छोटे से कमरे में कुछ इस तरह ये अमर गाना फ़िल्माया गया था. अमिताभ और रेखा की जोड़ी के तो अक्सर खूब चर्चे होते हैं लेकिन राजेश खन्ना के साथ भी रेखा की अदाकारी ने कुछ कम कमाल नहीं किए.इस गाने में भी दोनों कुछ ना बोलते हुए भी बहुत कुछ बोल जाते हैं.
वैसे भी राजेश खन्ना और रेखा फिल्मों में अपनी आंखों से अभिनय करने के लिए जाने जाते थे और इस गाने में दोनों की यही ख़ूबी बेहतरीन तरीके से देखने को मिली थी.इस गाने में रेखा जब-जब हमें और जीने की चाहत ना होती...अगर तुम ना होते गुनगुनाती हैं तो फ़्लैशबैक में उन्हें और राज बब्बर को रोमांटिक अंदाज में दिखाया जाता है लेकिन राजेश खन्ना ये सोचकर खुश होते दिखते हैं कि रेखा उनके लिए ये बोल गुनगुना रही हैं.
इस गाने की बात करें तो किशोर कुमार और लता मंगेशकर की मखमली आवाज़ ने ऐसा जादू चलाया था कि ये गाना बेहद पॉपुलर हुआ था.गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आर.डी.बर्मन थे और इसके बोल गुलशन बावरा ने लिखे थे. बहरहाल, आपको फिल्म के बारे में बता दें तो यह 'अगर तुम ना होते' फिल्म का गाना है जो कि 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजेश खन्ना ने एक बड़े बिजनेसमैन की भूमिका निभाई थी जबकि रेखा और राज बब्बर पति-पत्नी की भूमिका में थे. कुछ परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि रेखा राजेश खन्ना के साथ काम करने लगती हैं और राजेश खन्ना उन्हें दिल दे बैठते हैं. रेखा अपनी जॉब के बारे में पति बने राज बब्बर को नहीं बताती हैं जिससे वह उनके ऊपर शक करने लग जाते हैं.