रेखा (Rekha) उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. हालांकि वो पहले साउथ सिनेमा से जुड़ीं और फिर उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड सिनेमा में कदम रखा था. बॉलीवुड में आने के बाद शुरुआत के कुछ साल उनके लिए इतने आसान नहीं रहे थे. वो इस इंडस्ट्री में नई थीं, किसी को जानती नहीं थीं और सबसे बड़ी बात वो सिर्फ 13 साल की थीं और उनके साथ उनकी मां भी नहीं थीं. जी हां... एक इंटरव्यू में रेखा ने खुद ये बात कही थी कि महज 13 साल की उम्र में जब वो मुंबई आईं तो उनके साथ उनकी मां भी नहीं थीं. उस वक्त उन्हें काफी डर लगता था.


सबसे थी अनजान, नहीं आती थी हिंदी   



जो सबसे अहम बात थी वो ये थी कि रेखा उस वक्त हिंदी भाषा नहीं जानती थीं और न उन्हें वो भाषा समझ आती थी और न ही बोलनी. उस वक्त इंडस्ट्री में केवल हिंदी या पंजाबी ही ज्यादा बोली जाती थी, जिसके चलते रेखा को सबसे ज्यादा दिक्कत आई थीं. हां, सालों बाद भले ही अब उन्होंने इंडस्ट्री की बोली समझ आने लगी है लेकिन वो दौर रेखा के लिए काफी मुश्किल भरा था. ये इसलिए भी था क्योंकि उस वक्त रेखा मुंबई में अकेली थीं. उनकी मां काफी बीमार थीं. इसलिए वो अपनी एक आंटी के साथ मुंबई आई थीं लेकिन अपनी मां के बिना रेखा काफी घबराती थीं.


जूस पीकर गुजारे थे महीने


वहीं इसी इंटरव्यू में रेखा ने ये भी बताया था कि जब वो मुंबई आईं तो उन्हें काफी समय भूखा रहकर भी गुजारना पड़ा. उस वक्त वो केवल पैकेट बंद जूस पीकर गुजारा करती है. उनकी फिल्मों की शिफ्ट सुबह से शुरू होती थी और रात तक चलती थी. जिसके कारण वो काफी थक जाती थीं. लेकिन अपनी मेहनत से रेखा ने आज जो मुकाम हासिल कर लिया है वो हर किसी के बस की बात नहीं होती. 


ये भी पढ़ेंः Urvashi Rautela ने Honey Singh के साथ किया LOVE DOSE गाने पर डांस, देखें वीडियो