Rekha Struggle Story: बात आज इंडस्ट्री की चर्चित और एवरग्रीन एक्ट्रेस कही जाने वालीं रेखा (Rekha) की जिनकी लाइफ से जुड़े ढ़ेरों किस्से मशहूर हैं. रेखा की लाइफ से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने वाले हैं. रेखा का नाम आज भले की इंडस्ट्री की लीजेंड्री एक्ट्रेस के तौर पर लिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा अपनी इच्छा से फिल्मों में नहीं आई थीं, बल्कि एक मजबूरी थी जिसके चलते उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा था. यही नहीं, ख़बरों की मानें तो रेखा को फिल्मों में लाने के लिए उनकी मां ने भी उनसे एक झूठ कहा था. 


असल में रेखा जब छोटी थीं तब उनके पेरेंट्स के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे. रेखा का पूरा बचपन ही मां-बाप की लड़ाई देखते हुए गुजरा था. इस बीच रेखा के पिता उन्हें और उनकी मां को छोड़कर चले गए थे. ऐसे में घर चलाने की जिम्मेदारी रेखा के ऊपर बचपन में ही आई गई थी.




13 साल की उम्र में रखा था फिल्मों में कदम


रेखा जब महज 13 साल की थीं तब उन्हें एक फिल्म में रोल ऑफर हुआ, लेकिन कहते हैं रेखा इसे करना नहीं चाहती थीं. इस बीच मां ने नादान रेखा को यह कहकर फिल्म करने के लिए मना लिया कि इस फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होने वाली है और वहां तुम्हें कई जानवर देखने को मिलेंगे. 




रेखा ने मां की यह बात मान ली और फिल्म के लिए हां कह दिया लेकिन जब फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका के बाद मुंबई में हुई. तब कहते हैं कि रेखा को यूनिट के लोगों ने खूब परेशान किया था. असल में रेखा को हिंदी नहीं आती थी ऐसे में उन्हें कोई भी कुछ भी कहकर चला जाता था. वहीं, रेखा की मानें तो उन्हें जानबूझकर ऐसे कपड़े और ज्वेलरी दिए जाते थे जिनसे उन्हें स्किन इन्फेक्शन हो जाता था. बहरहाल, बचपन में हुए इस अनुभव के चलते ही रेखा ने अपनी बहन राधा को फिल्मों में नहीं आने दिया था.


अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!


स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस