Rekha Struggling Story: रेखा (Rekha) की ज़िंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. ये किस्सा है उनके फिल्मों में आने के सफर से जुड़ा हुआ. ना चाहते हुए भी घर से पैसों की तंगी दूर करने के लिए रेखा को मां के दबाव में फिल्मों में आना पड़ा, जिससे उनका बचपन भी छिन गया.
किस्सा शुरू हुआ तब जब रेखा महज 13 साल की थीं. बचपन से ही रेखा ने मां-बाप के झगड़े देखते हुए बीत गया और आखिरकार पिता ने साथ छोड़ ही दिया. मां पर जिम्मेदारी थी, जो घर चला नहीं पा रही थीं. 1969 में रेखा के घर आए फिल्मी दुनिया के लोगों ने उन्हें अनजाना सफर में लेने की बात कही. मां तो झट से राजी हो गईं लेकिन 13 साल की रेखा फिल्मों में नहीं जाना चाहती थी.
रेखा की मां ने उन्हें मनाते हुए कहा- देखो बेटा, फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होगी जहां तुम्हें कई जानवर देखने मिलेंगे. 13 साल की रेखा मां के बहकावे में आ गईं. साउथ अफ्रीका के बाद शूटिंग बॉम्बे में भी हुई. लेकिन बॉम्बे के लोगों ने रेखा को कबूल नहीं किया उल्टा उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. भाषा नहीं आती थी तो आते जाते लोग जो जी में आता वो कहकर निकल जाते थे. रेखा जवाब देने में झिझकने लगीं तो लोगों का रवैया और बुरा होता चला गया.
रेखा ने उन दिनों का जिक्र करते हुए कहा था- बंबई मेरे लिए जंगल की तरह था. लोग फायदा उठाने की कोशिश करते थे. जानबूझ कर ऐसे कपड़े और गहने देते थे जिससे उन्हें एलर्जी हो जाया करती थी. मैं हर दिन रोती थी और सोचती थी कि क्यों मेरी जिंदगी आम बच्चों की तरह नहीं है. अपने इस खराब अनुभव के कारण रेखा ने कभी अपनी बहन राधा को फिल्मों में नहीं आने दिया. शुरुआत में भले ही रेखा का सफर मुश्किल रहा हो, लेकिन उनका अभिनय किसी से छिपा नहीं रह सका. रेखा ने इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल किया और लाखों लोगों पर अभिनय की गहरी छाप छोड़ी.
Mahima Chaudhry: नए वीडियो में फिर छलके महिमा चौधरी के आंसू, कैंसर के बाद बदले लुक पर कही ये बड़ी बात