सिंगिंग रियलिटी शो इंडिया आइडल 12 सुर्खियों में अक्सर रहता है क्योंकि कई कलाकार इस शो के सेट पर आते रहते हैं. इस हफ्ते के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा इंडियन आइडल के सेट पर दिखाई देंगी. रेखा के शो में होने के दैरान कई कंटेस्टेंट उनकी फिल्म से जुड़े गाने गाते नज़र आएंगे.


अब इसी बीच इस एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें रेखा जज नेहा कक्कड़ को शादी का तोहफा देते हुए दिखाई दे रही हैं.





वायरल हो रहे वीडियो में रेखा एक शानदार सुनहरे गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वह इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि नेहा कक्कड़ भी रेखा की शानदार साड़ी की सराहना करने से खुद को नहीं रोक नहीं पाती है.


इस एपिसोड में रेखा ने नेहा को बताया कि, वो नेहा और रोहनप्रीत की शादी के बारे में सुनकर बहुत खुश हुई थीं. इसलिए वो नेहा के लिए एक शादी के शगुन के रूप में एक उपहार लेकर आई हैं.





जब रेखा स्टेज पर जाती हैं तो वो नेहा को एक कांजीवरम साड़ी देते हुए नज़र आती हैं. नेहा कक्कड़ तोहफे को स्वीकार करते हुए कहती हैं, ‘मेरे लिए साड़ी एक आशीर्वाद है जो रेखा मैम से मिली है और यह हमेशा मेरे लिए बहुत खास होगी. मैं अपनी खुशी का वर्णन नहीं कर सकती हूं. मेरे पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है.’