Amitabh Bachchan को लेकर Rekha ने कहा था, वो मुझसे और मैं उनसे प्यार करती हूं
भले ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस बारे में कभी कुछ न कहा हो लेकिन रेखा (Rekha) ने अपने दिल का हाल कभी नहीं छिपाया.
![Amitabh Bachchan को लेकर Rekha ने कहा था, वो मुझसे और मैं उनसे प्यार करती हूं Rekha had said about Amitabh Bachchan he loves me and I love him Amitabh Bachchan को लेकर Rekha ने कहा था, वो मुझसे और मैं उनसे प्यार करती हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/2217be466c471363898fa1ec79b3283e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Rekha expressed her love for Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. वहीं, हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी उनका नाम खूब सुर्खियों में रहा था. भले ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस बारे में कभी कुछ न कहा हो लेकिन रेखा (Rekha) ने अपने दिल का हाल कभी नहीं छिपाया. वहीं, साल 1984 में रेखा (Rekha) ने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थीं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा ने एक इंटरव्यू में एक्सेप्ट किया था कि अमिताभ और उनके बीच रिश्ता था. एक्ट्रेस ने बताया कि, 'अपनी छवि और बच्चों के लिए उन्होंने इस रिश्ते को लोगों के सामने स्वीकार नहीं किया. लोग क्या समझते हैं, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता.' इसके अलावा रेखा ने आगे कहा, 'लोगों को मेरे और उनके प्यार के बारे में क्यों जानना चाहिए. इतना काफी नहीं है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं?'
View this post on Instagram
एवरग्रीन एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'लोग मुझे बेचारी, उनके पीछे पागल कहते होंगे. मगर अमिताभ के 10 लोगों से रिश्ते नहीं रहे. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. वो किसी का भी दिल नहीं दुखा सकते. फिर सबके सामने कुछ कहकर वो अपनी पत्नी को कैसे दुख पहुंचा सकते हैं?' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अमिताभ बच्चन और रेखा फिल्म 'गंगा की सौगंध' में साथ काम कर रहे थे तो सेट पर एक को-एक्टर ने रेखा के साथ कुछ बदतमीजी कर दी थी. इसपर बिग बी बहुत गुस्से में आ गए थे. इस घटना के बाद हर किसी को दोनों के प्यार की खबर हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)