अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस रेखा(Rekha) बॉलीवुड में अपने करियर के 55 साल पूरे कर चुकी हैं. रेखा ने सन 1966 में आई साउथ की फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. आपको बता दें कि रेखा अब तक कुल 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेखा से जुड़ी एक ऐसी बात बताएंगे जिसे कम ही लोग जानते हैं.




ख़बरों की मानें तो रेखा भले ही 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें अपनी कोई भी फिल्म देखना पसंद नहीं हैं. रेखा को अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड, एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और देश के सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. हालांकि, इतना सब हासिल करने के बावजूद रेखा ने खुद को कभी भी सुपरस्टार नहीं माना और हमेशा खुद को एक आर्टिस्ट ही समझा.



आपको बता दें कि रेखा ना सिर्फ एक अच्छी एक्टर हैं बल्कि एक उम्दा सिंगर भी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान रेखा का यह हिडन टैलेंट लोगों के सामने आया था. रेखा ने तब मेहंदी हसन की ग़ज़ल ‘मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो’ की पंक्तियां गुनगुनाई थीं जिसका वीडियो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है.