Rekha Life Journey: हिंदी सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) कभी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं. वहीं जब उनकी पहली हिंदी फिल्म 'सावन भादो' रिलीज हुई तो उनकी पूरी की पूरी जिंदगी बदल गई थी. रेखा (Rekha Interview) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह एक आम महिला की तरह जीवन जीना चाहती थीं. जिसमें प्यार करने वाला पति और बच्चे होते हैं. रेखा ने अपनी लाइफ के बारे में एक इंटरव्यू में शेयर किया था.
रेखा (Rekha Personal Life) ने अपनी लाइफ के बारे में शेयर करते हुए कहा कि वह एक आम महिला की तरह अपनी जिंदगी जीना चाहती थीं. वो चाहती थीं एक प्यार करने वाला पति हो, एक ऐसा शख्स उनके पास हो जो उनका खूब ध्यान रखे. रेखा (Rekha) ने यह भी शेयर किया था कि वह कई सारे बच्चों की देखभाल करना चाहती थीं. रेखा (Rekha) ने अपने जीवन का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि स्कूल के दौरान ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी. स्कूल में रेखा की दोस्तों को उनकी कामयाबी से खूब जलन होती थी, रेखा (Rekha Movies) की दोस्त कहती भी थीं कि वह कभी हीरोइन नहीं बन पाएंगी.
ये भी पढ़ें: Bollywood Devar-Bhabhi Photos: ये हैं बॉलीवुड की चर्चित देवर-भाभी की जोड़ियां, इनकी बॉन्डिंग देख आप भी चौंक उठेंगे!
रेखा (Rekha Hindi Films) ने बताया कि उनकी फिल्में सुपरहिट होती थी तो उनके स्कूल के दोस्त खूब जलते थे. सावन भादो की रिलीज के बाद तो जलन खूब बढ़ गई थी. रेखा (Rekha life) के जीवन में उतार-चढ़ाव रहे हैं. उनका फिल्मी करियर तो हमेशा चमकता रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा डूबती नाव की तरह ही रही. बता दें कि रेखा (Rekha Marriage) की शादी 1990 में मुकेश अग्रवाल नाम के बिजनेस मैन से हुई थी. शादी के एक साल बाद ही मुकेश अग्रवाल की मौत सुसाइड के कारण हो गई थी. पति की मौत के बाद रेखा (Rekha) को कई तरह से जिम्मेदार भी बताया गया.
रेखा (Rekha) का फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ नाम भी जुड़ा. रेखा और अमिताभ (Rekha and Amitabh Bachchan) बच्चन की कहानी को भी कई बार लव एंगल के साथ देखा जाता है. रेखा (Rekha) ने अपनी काबिलियत और खूबसूरती का जादू पूरी दुनिया पर चलाया है. रेखा (Rekha Tv Shows) ने कई फिल्मों में काम करने के बाद अब बड़े पर्दे से तो दूरी बना ली है लेकिन वह अक्सर टीवी रियलिटी शोज में अपना जलवा दिखाती हैं.