पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान Rekha के साथ हीरो ने कर दिया था कुछ ऐसा, रोने लगीं थीं एक्ट्रेस!
Rekha Career: किस्सा कुछ यूं है कि रेखा साल 1969 में फिल्म ‘अंजाना सफ़र’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं थीं. इस फिल्म में रेखा के अपोजिट विश्वजीत (Vishwajeet) हीरो थे.
![पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान Rekha के साथ हीरो ने कर दिया था कुछ ऐसा, रोने लगीं थीं एक्ट्रेस! Rekha was forcefully kissed by her first hero Vishwajeet, she cried on the sets पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान Rekha के साथ हीरो ने कर दिया था कुछ ऐसा, रोने लगीं थीं एक्ट्रेस!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/49129b8d68f036790d7c9cbdd99701091660702692287145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha Movies: रेखा (Rekha) का नाम फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार होता है. रेखा ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. आज हम आपको रेखा की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं लेकिन गलत वजहों के चलते. असल में रेखा ने बहुत कम उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. बताया जाता है कि रेखा के माता-पिता की आपस में बिलकुल भी नहीं पटती थी. रेखा जब छोटी थीं तभी उनके पिता उन्हें और उनकी मां को छोड़कर चले गए थे.
ऐसे में घर चलाने की खातिर रेखा को ना चाहते हुए भी फिल्मों में काम करना पड़ा था. बहरहाल, किस्सा कुछ यूं है कि रेखा साल 1969 में फिल्म ‘अंजाना सफ़र’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं थीं. इस फिल्म में रेखा के अपोजिट विश्वजीत (Vishwajeet) हीरो थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे ने एक्टर विश्वजीत के साथ मिलकर एक किसिंग सीन की प्लानिंग की थी. कहते हैं रेखा को ये तो पता था कि फिल्म में रोमांटिक सीन हैं लेकिन किसिंग सीन होने वाला है इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी.
जैसे ही शूटिंग शुरू हुई विश्वजीत ने रेखा को बाहों में भरकर चूमना शुरू कर दिया, अचानक हुई इस घटना से जहां रेखा सन्न रह गईं, वहीं यूनिट के लोग सीटियां बजाने लगे. हद तो तब हो गई जब डायरेक्टर ने पूरे 5 मिनट गुजरने के बाद भी कट नहीं बोला. बहरहाल, इस घटना के बाद जहां रेखा की आंखों में आंसू थे वहीं, विश्वजीत ने पूरे मामले से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि उन्होंने सिर्फ वही किया जो डायरेक्टर ने करने के लिए कहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)