Rekha Movies: रेखा (Rekha) का नाम फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार होता है. रेखा ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. आज हम आपको रेखा की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं लेकिन गलत वजहों के चलते. असल में रेखा ने बहुत कम उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. बताया जाता है कि रेखा के माता-पिता की आपस में बिलकुल भी नहीं पटती थी. रेखा जब छोटी थीं तभी उनके पिता उन्हें और उनकी मां को छोड़कर चले गए थे. 
 
ऐसे में घर चलाने की खातिर रेखा को ना चाहते हुए भी फिल्मों में काम करना पड़ा था. बहरहाल, किस्सा कुछ यूं है कि रेखा साल 1969 में फिल्म ‘अंजाना सफ़र’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं थीं. इस फिल्म में रेखा के अपोजिट विश्वजीत (Vishwajeet) हीरो थे.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे ने एक्टर विश्वजीत के साथ मिलकर एक किसिंग सीन की प्लानिंग की थी. कहते हैं रेखा को ये तो पता था कि फिल्म में रोमांटिक सीन हैं लेकिन किसिंग सीन होने वाला है इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. 




 
जैसे ही शूटिंग शुरू हुई विश्वजीत ने रेखा को बाहों में भरकर चूमना शुरू कर दिया, अचानक हुई इस घटना से जहां रेखा सन्न रह गईं, वहीं यूनिट के लोग सीटियां बजाने लगे. हद तो तब हो गई जब डायरेक्टर ने पूरे 5 मिनट गुजरने के बाद भी कट नहीं बोला. बहरहाल, इस घटना के बाद जहां रेखा की आंखों में आंसू थे वहीं, विश्वजीत ने पूरे मामले से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि उन्होंने सिर्फ वही किया जो डायरेक्टर ने करने के लिए कहा था.


5 साल पहले Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बावजूद करोड़ों की मालकिन हैं Disha Vakani, इतनी है नेटवर्थ!


Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन