बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने आख़िरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद हल्ला काफी मचा था. दरअसल, इस फिल्म को देखकर यह लगता था कि यह अमिताभ, रेखा और जया के प्रेम त्रिकोण पर ही आधारित थी.



बहरहाल, रेखा और अमिताभ फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद कभी भी साथ में बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आए थे. बावजूद इसके, इनसे जुड़े किस्से कहानियों आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. एक बार सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने खुद इस बात को क़ुबूल कर लिया था कि उन्होंने अमिताभ जैसी पर्सनालिटी अपनी पूरी लाइफ में नहीं देखी थी. वह अमिताभ को देखते ही इम्प्रेस हो गई थीं और इस सोच में पड़ गई थीं कि एक आदमी में इतनी सारी खूबियां कैसे हो सकती हैं.



सिमी के शो में रेखा ने यह भी कहा था कि वह इंडस्ट्री में अमिताभ की सीनियर हैं. हालांकि, फिल्म ‘दो अनजाने’ में अमिताभ के सामने खड़े होने में रेखा भी नर्वस थीं. रेखा के अनुसार, ‘दो अनजाने’ की शूटिंग से पहले अमिताभ की फिल्म ‘दीवार’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म सुपरडुपर हिट थी और इसने अमिताभ को रातों रात इंडस्ट्री का बड़ा स्टार बना दिया था जिसके चलते वह थोड़ा नर्वस थीं.