एक्सप्लोरर
The Family Man 2 का टीज़र रिलीज़ करते हुए मनोज वाजपेयी ने लिखा, “आ रहा हूं भाई रास्ते में हूं”, ट्रेलर रिलीज़ की भी बताई डेेट
इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न को भी काफी पसंद किया गया था. जो 2019 में रिलीज़ हुआ. लीड रोल प्ले किया था मनोज वाजपेयी ने. जो एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में थे.
![The Family Man 2 का टीज़र रिलीज़ करते हुए मनोज वाजपेयी ने लिखा, “आ रहा हूं भाई रास्ते में हूं”, ट्रेलर रिलीज़ की भी बताई डेेट Releasing the teaser of The Family Man 2, Manoj Bajpayee wrote this thing, The trailer will be released on this date The Family Man 2 का टीज़र रिलीज़ करते हुए मनोज वाजपेयी ने लिखा, “आ रहा हूं भाई रास्ते में हूं”, ट्रेलर रिलीज़ की भी बताई डेेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/04193510/Manoj-bajpayee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आखिरकार जिसका इंतज़ार था वो खड़ी आ गई. द फैमिली मैन 2(The Family Man 2 ) का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है. और ये पहली ही झलक काफी धमाकेदार लग रही है. इस टीज़र में हर कोई 'श्री' का किरदार निभा रहे मनोज बाजपेयी(manoj bajpayee) को ढूंढ रहा है. चाहे वो उनके घरवाले हो या फिर स्पेशल एजेंसी ‘टास्क’ के उनके सहयोगी. टीज़र काफी धमाकेदार है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कुछ ही देर पहले मनोज वाजपेयी ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस टीज़र को रिलीज़ करते हुए मनोज बाजपेयी ने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा - आ रहा हूं भाई, रास्ते में हूं. इस कैप्शन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जल्द ही मनोज पहुंचने वाले हैं हम लोगों के घरों में द फैंमिली मैन 2 के साथ. नए साल के मौके पर भी मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन 2 की एक झलक दिखाई थी जिसमें बॉम्ब नज़र आ रहा था. तभी अंदाज़ा हो गया था कि मनोज जल्द ही इस सीरीज़ के सीज़न 2 के साथ धमाका करेंगे. और अब टीज़र रिलीज़ हो चुका है. और जल्द ही ट्रेलर भी आ जाएगा. 19 जनवरी को आएगा ट्रेलर वहीं इस टीज़र के रिलीज़ होने के साथ साथ ट्रेलर के रिलीज़ होने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. 19 जनवरी को ट्रेलर रिलीज़ होगा. और हो सकता है उसी दिन The Family Man 2 वेब सीरीज़ की रिलीज़ डेट भी रिवील कर दी जाए. 2019 में आया था पहला सीज़न आपको बता दें कि इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न को भी काफी पसंद किया गया था. जो 2019 में रिलीज़ हुआ. लीड रोल प्ले किया था मनोज बाजपेयी ने. जो एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में थे. सीरीज का क्लाइमैक्स काफी अनूठा था जिसके बारे में लोगों ने सोचा नहीं था. लिहाज़ा तभी से लोगों में इसके दूसरे सीज़न को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी वहीं अब वो इंतज़ार खत्म होने वाला है. ये भी पढ़ें ः BMC से परेशान सोनू सूद का छलका दर्द- मसला यह भी है दुनिया का, कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों हैView this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)