इस टीज़र को रिलीज़ करते हुए मनोज बाजपेयी ने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा - आ रहा हूं भाई, रास्ते में हूं. इस कैप्शन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जल्द ही मनोज पहुंचने वाले हैं हम लोगों के घरों में द फैंमिली मैन 2 के साथ. नए साल के मौके पर भी मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन 2 की एक झलक दिखाई थी जिसमें बॉम्ब नज़र आ रहा था. तभी अंदाज़ा हो गया था कि मनोज जल्द ही इस सीरीज़ के सीज़न 2 के साथ धमाका करेंगे. और अब टीज़र रिलीज़ हो चुका है. और जल्द ही ट्रेलर भी आ जाएगा.
19 जनवरी को आएगा ट्रेलर
वहीं इस टीज़र के रिलीज़ होने के साथ साथ ट्रेलर के रिलीज़ होने की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. 19 जनवरी को ट्रेलर रिलीज़ होगा. और हो सकता है उसी दिन The Family Man 2 वेब सीरीज़ की रिलीज़ डेट भी रिवील कर दी जाए.
2019 में आया था पहला सीज़न
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न को भी काफी पसंद किया गया था. जो 2019 में रिलीज़ हुआ. लीड रोल प्ले किया था मनोज बाजपेयी ने. जो एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में थे. सीरीज का क्लाइमैक्स काफी अनूठा था जिसके बारे में लोगों ने सोचा नहीं था. लिहाज़ा तभी से लोगों में इसके दूसरे सीज़न को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी वहीं अब वो इंतज़ार खत्म होने वाला है.
ये भी पढ़ें ः BMC से परेशान सोनू सूद का छलका दर्द- मसला यह भी है दुनिया का, कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है