Farah Naaz Life Facts: बात आज गुजरे ज़माने की एक्ट्रेस फराह नाज़ (Farah Naaz) की जो पूरे दो दशकों तक बॉलीवुड में सक्रिय रहने के बावजूद एक गुमनाम एक्ट्रेस बनकर रह गई थीं. जी हां, फराह नाज़ 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में नज़र आई थीं इन फिल्मों में यतीम, फासले, काला बाज़ार और हलचल जैसी फ़िल्में शामिल हैं. आपको बता दें फराह नाज़ ने साल 1985 में आई यश कैम्प की फिल्म ‘फासले’ से ग्लैमर की दुनिया में डेब्यू किया था. फराह नाज़ बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन हैं.
फराह नाज़ ने दो शादियां की थीं. एक्ट्रेस की पहली शादी बिंदु दारा सिंह से हुई थी जिससे उनके घर फ़तेह रंधावा का जन्म हुआ था. हालांकि, बिंदू दारा सिंह के साथ फराह नाज़ की जोड़ी ज्यादा दिन नहीं चली और जल्द दोनों के बीच 6 साल में तलाक हो गया था. इसके बाद फराह नाज़ ने दूसरी शादी एक साल के अंदर 2003 में एक्टर सुमित सहगल से की थी. फराह नाज़ को 2019 में एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था. इस दौरान फराह को पहचान पाना भी बेहद मुश्किल सा लग रहा था.
आपको बता दें कि फराह नाज़ एक्टर आदित्य पंचोली के साथ 1990 में आई एक फिल्म ‘वीरू दादा’ में नज़र आ चुकी हैं. फराह, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की फिल्म ‘सेटेलाइट शंकर’ की स्क्रीनिंग में नज़र आई थीं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फराह नाज़ बेहद गुस्सैल मिजाज की एक्ट्रेस थीं. एक बार फिल्म ‘कसम वर्दी की’ के सेट्स पर उनका चंकी पांडे के साथ झगड़ा भी हो चुका है. कहते हैं कि फराह नाज़ एक्टर चंकी पर भारी पड़ी थीं. यही नहीं, कहा तो यहां तक जाता है कि फराह, उन्हें लॉन्च करने वाले यश चोपड़ा की वाइफ पामेला तक से झगड़ चुकी हैं. बहरहाल, फिल्मी दुनिया में एक लंबा वक्त गुजार चुकीं फराह नाज़ का नाम आज उन गुमनाम एक्ट्रेस में शुमार है.
ये ही पढ़ें :
Dilip Kumar Death: Dilip Kumar की मौत के बाद ये थे Saira Banu के पहले शब्द, रो-रोकर हुआ बुरा हाल