बॉलीवुड में बेहतरीन सिंगर्स की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक गायक हमारे बॉलीवुड में मौजूद हैं. लेकिन ये रातों रात स्टार नहीं बने बल्कि इनके बचपन से की गई कड़ी मेहनत के बदौलत इन्हें ये नसीब हुआ. आज हम आपको इन सिंगर्स के बचपन की वीडियो ही दिखाने जा रहे हैं.
सोनू निगम
90 के दशक का वो सिंगर जिसने नौजवानों के दिलों को धड़कना सिखाया. लेकिन इसके पीछे सालों की वो मेहनत थी जो उन्होंने बचपन से ही शुरु कर दी थी. ज़रा सोनू निगम के बचपन की इस वीडियो पर नज़र डालिए.
सुनिधि चौहान
इंडस्ट्री की बेहतरीन फीमेल सिंगर्स में से एक जिनकी दमदार आवाज़ और ऊंचे सुरों के बारे में हम क्या कहें. मस्त के गाने से सुनिधि ऐसी छाई कि आज भी उनकी आवाज़ की खुमारी सिर चढ़कर बोलती है.
श्रेया घोषाल
मखमली आवाज़ की मलिका श्रेया घोषाल, जिन्होंने जिस्म मूवी से डेब्यू किया था और पहले ही गाने से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. इसके बाद डोला रे डोला से लेकर ये इश्क हाये तक श्रेया ने हर बार अपनी आवाज़ का जादू चलाया है. श्रेया ने भी बचपन में रियलिटी शो में हिस्सा लिया था.
आदित्य नारायण
उदित नारायण के लाडले आदित्य नारायण को गाने का काफी शौक था. और उन्होंने कुछ फिल्मों में अपनी आवाज़ दी भी है. बीवी नंबर वन फिल्म में चाइल्ड वॉयस में गाना आदित्य की आवाज़ में ही था तो वहीं गोलियों की रासलीला में रणवीर सिंह पर फिल्माया तत्तड़ तत्तड़ गाने ने वाकई धूम मचा दी थी. देखिए आदित्य की चाइल्डहुड मेमोरी.
नेहा कक्कड़
आज इंडस्ट्री की टॉप सिंगर बन चुकीं नेहा कक्कड़ कभी बचपन से ही अपनी बड़ी बहन के साथ जागरण में गाया करती थीं. इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल में हिस्सा लिया था जहां वो काफी पहले ही शो से बाहर हो गई थीं. इनके भी बचपन का वीडियो हमें मिला है.
अरिजीत सिंह
सिंगर अरिजीत सिंह भी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. जिन्होंने टॉप के गाने दिए हैं. उन्होंने भी रियलिटी शो फेम गुरुकुल से शुरुआत की थी. और वहीं से वो लोगों के दिलों पर छा गए थे.
पलक मुच्छाल
एस एस धोनी में कौन तुझे यूं प्यार करेगा गाने से हर दिल पर अमिट छाप छोड़ने वालीं पलक मुच्छाल इंडस्ट्री की बेहतरीन सिंगर मेंसे एक हैं. इन्होंने बचपन से ही संगीत की तालीम ली थी.
ये भी पढ़ेंः Sonu Sood एक बड़े Lunch Box के साथ फोटो खिंचवाते हुए आए नज़र, जानिए वजह