साल 2020 में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 29 अप्रैल को बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया था. इरफान के निधन के बाद बॉलीवुड, उनके फैंस और उनके परिवार को काफी गहरा धक्का लगा है. उनकी पत्नी सुतापा अक्सर इरफान को याद करके पोस्ट शेयर करती दिखाई देती हैं.





हाल ही में उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए इरफान के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं जब जिंदगी ब्लैक और व्हाइट नहीं थी तो मैं तुम्हें देखती हूं वहां खड़े हुए. तुम गले में कैमरा लटकाए लैन्स देखते थे. इरफान...तुम्हें मिस कर रही हूं पार्टनर. अभी कितने रास्ते मुझे अकेले चलना है?





सुतापा सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर करती नज़र आती है. हाल ही दिनों में एक फोटो शेयर की जिसमें इरफान खान बाइक के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वही दूसरी फोटो की अगर बात करें तो अपने बेटे बाबिल के साथ दिख रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्या वो दिन थे, नॉर्थ बंगाल, काश मैं नदी के किनारे रहती. बचपन की यादें उत्तरी बंगाल. बरसात के मौसम में जंगल से आने वाली वह नम खुशबू. तीस्ता सिर्फ नदी नहीं एक कहानी है. काश वहां हम साथ में एक बार और जा पाते.


इरफान खान ने 29 अप्रैल को बॉलीवुड को कहा था अलविदा


आपको बता दें, इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे और अपनी इस बीमारी का इलाज लंदन से करावा रहे थे. एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 29 अप्रैल को आखिरी सांस ली.