Remo D'souza अपने आप को ठीक करने के लिए कर रहे हैं वर्कआउट, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो
हाल ही में रेमो डिसूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं.
![Remo D'souza अपने आप को ठीक करने के लिए कर रहे हैं वर्कआउट, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो Remo Dsouza doing workouts to fix himself, videos being watched repeatedly Remo D'souza अपने आप को ठीक करने के लिए कर रहे हैं वर्कआउट, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/15043219/remo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए रेमो डिसूजा पल-पल की खबरें शेयर करते नजर आते हैं. रेमो डिसूजा अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं. हाल के दिनों में रेमो अपनी फिटनेस पर ध्यान देते नजर आ रहे है. जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में रेमो के साथ उनकी जिम ट्रेनर उनको एक्सरसाइज करवाती नजर आ रही हैं. रेमो डिसूजा जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में रेमो डिसूजा वेट लिफ्टिंग करते दिख रहे हैं. उन्होंने मास्क पहन रखा है. रेमो ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'कमबैक हमेशा पीछे हटने से ज्यादा मजबूत होता है. आज इसकी शुरुआत हुई. धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से.' रेमो के साथ एक मेडिकल पर्सनल भी नजर आ रही हैं, जो उन्हें इंस्ट्रक्ट कर रही हैं. इस वीडियो को अभी तक 1,56, 207 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. आपको बता दें, रेमो के इस वीडियो पर फैंस कमेंट नही कर पा रहे है क्योंकि हाल ही में रेमो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था.
View this post on Instagram
आपको बता दें, रेमो को दिसंबर के महीने में हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद वो मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. एक इंटरव्यू के दौरान रेमो ने बताया था कि, उनको वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक आया था. उस बुरे वक्त में सलमान खान ने लिजेल की काफी मदद की थी.
यह भी पढ़ें:
विदेश में पढ़ रहे हैं इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे, कोई बनना चाहता है एक्टर तो कोई डायरेक्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)