'सा रे गा मा पा' और 'इंडियन आइडल' फेम अलवर की रेणु नागर को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामना आया है. इस मामले में सिंगर रेणु के पिता ने अलवर में महिला थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है.
अलवर की रेणु नागर ने सिंगिंग के दो बड़े मंच 'सा रे गा मा पा' 2012 और 'इंडियन आइडल' 2018 में अलग पहचान बनाई. इसके बाद रेणु लगातार स्टेज शो भी करती रही हैं. पिछले काफी समय से रेणु अपने पिता प्रकाश नागर के पास अलवर ही रह रही थीं. रेणु की पिता प्रकाश नागर भी संगीतकार है. इसी दौरान पिता के पास तबला सीखने भरतपुर निवासी रवि नागर भी आता रहता था.
रवि नागर रेणु के साथ अलवर शहर में किसी काम से गया उसके बाद दोनों ही नहीं लौटे. पिता प्रकाश नागर ने महिला थाने में अपने शिष्य रवि नागर पर रेणु नागर को 30 तारीख की बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पिता ने यह भी बताया पहले दो दिन तक अपने स्तर पर ढूंढने के प्रयास भी करते रहे जब वो नही लौटे तो मामला दर्ज कराया है.
इस मामले में महिला थाना एसएचओ चौथमल का कहना है रेणु नागर के पिता ने भरतपुर निवासी रवि नागर पर रेणु को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. बता दें कि दोनो की मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढने के प्रयास किया जा रहा है.