रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) आज हिंदी और मराठी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेणुका के बारे में ही बताएंगे और जानेंगे उनकी फ़िल्मी और पर्सनल लाइफ के बारे में...तो आइए शुरू करते हैं. एक्ट्रेस रेणुका शहाणे का जन्म साल 1966 में मुंबई में हुआ था और उनकी पढ़ाई लिखाई भी इसी शहर में हुई थी. ख़बरों की मानें तो रेणुका ने मुंबई के फेमस मीठीबाई कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था. बात यदि फिल्मों की करें तो रेणुका ने इंडस्ट्री में मराठी फिल्म से डेब्यू किया था.
रेणुका कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल्स में नज़र आई थीं जैसे ‘हम आपके हैं कौन’ में इन्होंने सलमान खान की भाभी का रोल निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आपको बता दें कि फिल्मों के साथ ही रेणुका ने टीवी में भी काफी नाम कमाया और सही मायनों में टीवी ही था जिसने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया था. रेणुका अपने दौर के फेमस टीवी सीरियल ‘सर्कस’ और ‘सुरभि’ में नज़र आई थीं. आपको बता दें कि यह दोनों ही टीवी सीरियल्स अपने समय के सबसे चर्चित और फेमस सीरियल्स में से एक थे.
हाल के दिनों में रेणुका ने नेटफ्लिक्स पर आई वेबसीरीज ‘त्रिभंगा’ को डायरेक्ट किया था. आपको बता दें कि रेणुका शहाणे की दो शादियां हुईं थीं. रेणुका की पहली शादी विजय कनकरे से हुई थी, हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई थी और दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद रेणुका की लाइफ में एंट्री हुई एक्टर आशुतोष राणा की और जल्द ही दोनों के बीच मुलाकातों और फिर प्यार का सिलसिला चल निकला जिसके बाद साल 2001 में इन्होंने शादी कर ली थी. बताते चलें कि रेणुका उम्र में आशुतोष राणा से बड़ी हैं और दोनों के दो बच्चे भी हैं.