रेणुका शहाणे ने कहा- माता-पिता के तलाक के बाद लोग अपने बच्चों को मेरे साथ खेलने नहीं देते थे
रेणुका शहाणे ने बताया की जब वह 8 साल की थी तब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था. उनका कहना है कि इसका उनकी जिंदगी पर गहरा असर पड़ा.
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपने बचपन की कुछ यादों को सार्वजनिक किया है. रेणुका शहाणे का कहना है कि बचपन में उनके माता-पिता का तलाक हो गया था जिसका उनकी जिंदगी पर गहरा असर पड़ा.
हाल ही में एक इंटरव्यू में रेणुका शहाणे ने बताया की जब वह 8 साल की थी तब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था. रेणुका का कहना है कि लोग अपने बच्चों को उनके साथ खेलने नहीं देते थे क्योंकि वह टूटे हुए परिवार से आती थीं.
रेणुका ने कहा, “मेरे माता-पिता उस वक्त अलग हो गए थे, जब मैं सिर्फ 8 साल की ही थी. लोग हमें देखते थे और कहते कि मैं टूटे हुए परिवार से आती हूं. यहां तक कि अपने बच्चों से लोग कहते थे कि उसके साथ न खेलो क्योंकि वह टूटे हुए परिवार से आती है.'यह कुछ ऐसा था कि जैसे वे मेरे साथ खेलेंगे तो फिर उनका परिवार भी टूट जाएगी.”
बता दें कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं रेणुका शहाण ने अब डायरेक्शन में कदम रखा है. उन्होंने काजोल के लीड रोल वाली फिल्म ‘त्रिभंगा’ का निर्देशन किया है. इस फिल्म में काजोल के अलावा तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी हैं. यह फिल्म नेटफिल्कस पर रिलीज हुई है.
यह भी पढ़ें:
Kareena Kapoor Khan और Saif Ali Khan के बीच होते हैं झगड़े, लेकिन कौन मांगता है सबसे पहले माफी?