बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'त्रिभंगा' को डायरेक्ट किया. 'त्रिभंगा' को अच्छा रिस्पांस मिलने से वह काफी खुश हैं. रेणुका का कहना है कि शुरुआत में वह काफी जजमेंटल हुआ करती थीं और उनके एक प्रोजेक्ट ने उन्हें सिखाया कि किसी को जज नहीं करना चाहिए.


रेणुका शहाणे ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"मैंने जी के लिए एक सीरियल सैलाब किया. मैंने शिवानी नाम की एक महिला का किरदार निभाया, जिसका शादी के बाद अपने पुराने प्रेमी से अफेयर होता है. और मेरी लाइफ मेरी लाइफ में उसे स्वीकार नहीं कर सकती. अब अगर कोई एक किरदार निभाता है, उसे पूरी तरह से सुविधाजनक बनाना होता है."


 एक प्रक्रिया से गुजरता कलाकार


रेणुका ने आगे कहा,"आप दर्शकों को कैसे मनाएंगे? आप भ्रमित नहीं हो सकते, अन्यथा दर्शक भी आपके चरित्र के बारे में भ्रमित होंगे. लेकिन मैं शिवानी से सहमत नहीं थी और मैं अपने निर्देशक और लेखक से लड़ती थी. कई बार, हम सहज रूप से इस दुविधा को नहीं समझ पाते हैं कि एक कलाकार किस चीज से गुजर रहा है. सेट पर एक एक्टर के रूप में हम बहुत सी चीजें देख कर सीखते हैं."


आज भी होती हैं रिजेक्ट


रेणुका ने युवा कलाकारों के लिए भी एक नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि वह ऑडिशन के दौरान कई बार रिजेक्ट हुई हैं लेकिन उन्होंने रिजेक्शन से कभी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने कहा,"लोगों को लगता है कि आपने बहुत काम किया है और अब यह आसान है. ऐसी बात नहीं है. आज भी, मैं ऑडिशन में बहुत बुरी हूं, मैं ऑडिशन के आधार पर रिजेक्ट हो जाती हूं. और यह ठीक है. एक एक्टर के रूप में, यह इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक बुरे एक्टर हैं, आप सिर्फ उस भूमिका के लिए फिट नहीं हैं."


ये भी पढ़ें-


Suryaputra Mahavir Karna: फिल्म का दमदार लोगो लॉन्च, बड़े पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा और दानवीर कर्ण की कहानी


Viral Video: कुणाल खेमू ने डेडलिफ्ट किया 150 Kg वेट, फैंस को भारी वजन उठाने के लिए दी ये खास Tips