बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर रिया का एक 11 साल पुराना ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में वे एक महिला की कहानी के बारे में बात कर रही हैं जो ड्रग्स के केस में लिप्त थी और उसे साढ़े चार साल की सजा हुई थी. रिया ने अपने ट्वीट में कहा था कि ये कहानी बेहद डरावनी है. अब रिया के अरेस्ट होने के बाद उनका ये ट्वीट एक बार फिर वायरल हो रहा है.
रिया के ट्वीट की बाच करें तो उन्होंने लिखा था- "अभी अभी एक भारतीय लड़की की बेहद अजीब और डरावनी कहानी सुनकर निकली हूं. जिसे नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग के चलते जेल में साढ़े चार साल बिताने पड़े."
रिया के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. चूंकि रिया भी ड्रग्स के चलते ही अरेस्ट हुई हैं और उनकी कहानी भी कहीं ना कहीं इस ट्वीट से मिलती जुलती है, ऐसे में कई लोग उन्हें अंतर्यामी और भविष्यवक्ता बता रहे हैं. वही कुछ फैंस ने ये भी कहा कि रिया ने अपने खुद के लिए ही भविष्यवाणी कर डाली है.
आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज हो गई है लेकिन जेल नहीं जाएंगी. आज रात वो एनसीबी के सेल में रहेंगी. जेल रूल बुक के मुताबिक, शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नया कैदी नहीं आता है. इसलिए आज रात एनसीबी के लॉकअप में रहेंगी.
रिया को सुबह भायखला जेल ले जाया जाएगा. उनके वकील सतीश शिंदे सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए जाएंगे. सेशंस कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से निकल पाएंगी. कल ही सेशंस कोर्ट में ज़ैद विलांत्रा और बासित की जमानत पर सुनवाई होनी है.