Chehre New Teaser Out: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म 'चेहरे' (Chehre) का नया टीज़र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. साझा करते हुए, अमिताभ ने लिखा, 'जितने #चेहरे उतने मुखौटे हैं. केवल एक अपराधी लेकिन एक हजार दोषी हैं? 27 अगस्त को सिनेमाघरों में देखें #Chehre.'
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, जिनकी फिल्म 'चेहरे' में उपस्थिति को अब तक कम आंका जा रहा था, वो इस टीज़र में दो बार दिखाई दीं. 'चेहरे' के पोस्टर और टीजर से अब तक रिया गायब थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. हाल ही में एक और डायलॉग प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें बिग बी किसी भी अपराध के दोषियों को सावधान रहने की चेतावनी देते हैं.
इस फिल्म को रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है और इसमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती के अलावा सिद्धांत कपूर, क्रिस्टल डिसूजा और अन्नू कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः
Sangeeta Bijlani ने Terence Lewis के साथ Super Dancer 4 के मंच पर किया जबरदस्त डांस, देखें Video