एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत के केस की जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी है. रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर महेश भट्ट को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. थोड़े दिन पहले ही रिया और महेश भट्ट की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. तस्वीरों के बाद अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है.



आपको बता दें कि रिया और महेश भट्ट् का ये वीडियो फिल्म 'जलेबी' के प्रमोशन के वक्त का है, जिसमें रिया प्यार पर अपनी राय को लेकर मीडिया से बात कर रही हैं. इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के अलावा फिल्म 'जलेबी' के हीरो वरुण मित्रा भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो में रिया बोल रही हैं कि- 'लव रिलेशनशिप में एक-डेढ़ साल के बाद लोग एक-दूसरे को मारना शुरू कर देते हैं. प्यार में लोग कुछ महीने बाद ही बदलने लगते हैं, मगर अब प्यार को लेकर उनकी सोच बदल चुकी है क्योंकि आज के समय में प्यार रीयल और गहरा होता है, इसी वजह से मुझे लगता है कि शायद मैं पूरी जिंदगी सिंगल ही रहने वाली हूं.'



वहीं कुछ समय पहले ही रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स में भी महेश भट्ट का नाम सबके सामने आया है. खबरों की मानें तो महेश भट्ट और रिया एक-दूसरे के करीब हैं और अक्सर बातें करते थे. रिया अपनी जिंदगी के कई फैसलों के लिए उनसे सलाह लेती थी.