Rhea Chakraborty Instagram : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty )2 साल बाद फिर से काम पर वापस लौट आई हैं, इस बात की जानकारी ख़ुद रिया ने अपने चाहने वालों को दी है. अपने दिवंगत ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद मानो पिछले दो साल में रिया की जिंदगी ही बदल गई हो. एक्टर के निधन के बाद रिया को जमकर ट्रोल किया गया, ड्रग्स केस के सिलसिल में एक्ट्रेस को जेल तक जाना पड़ा. लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ गई हैं. रिया ना सिर्फ सोशल मीडिया एक्टिव हो गई हैं, बल्कि काम पर भी वापस लौट आई हैं.
रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो किसी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नज़र आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी रिलैक्स और खुश भी दिख रही हैं, लेकिन उनके कैप्शन ने बता दिया है कि पिछले दो साल उनकी जिंदगी के लिए कितने मुश्किल दो साल रहे. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'कल मैं दो साल बाद काम पर वापस गई. उन सभी लोगों का शुक्रिया जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे. फर्क नहीं पड़ता क्या है...सूरज हमेशा चमकता है. कभी हार मत मानना'.
आपको बता दें रिया आखिरी बार साल 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म 'चेहरे' में नज़र आई थीं, लेकिन इस फिल्म शूटिंग सुशांत के निधन से पहले ही हो चुकी थी बस कोविड की वजह से फिल्म के रिलीज़ नहीं किया गया. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया और रिया चक्रवर्ती उस केस में बुरी तरह फंस गईं. एक्ट्रेस को ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, बल्कि तमाम तरह के आरोप भी लगे. इस के में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया था. पोस्ट की बात करें तो रिया ने वीडियो के साथ ये नहीं बताया है कि वो किसी प्रोजेक्ट की रिकॉर्डिंग कर रही हैं.
Shahrukh Khan के बच्चों Aaryan Khan और Suhana Khan ने संभाली पापा की जिम्मेदारी, IPL 2022 में KKR को किया रीप्रिज़ेंट