Siddharth Shukla Death: टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से हर कोई सदमे में है. एक्टर के निधन की खबर उनके फैंस को हजम नहीं हो रही है. सिद्धार्थ के पिता अशोक शुक्ला की मृत्यु के बाद वह अपनी मां और दो बहनों के साथ मुंबई में रहते थे. वह अपने परिवार के बेहद करीब थे. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई थी. अभिनेता के आकस्मिक निधन से फैन्स और टीवी कलाकार भावुक हो गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.



Rhea Chakraborty सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर हुईं इमोशनल, शेयर किया पोस्ट


इस बीच दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले.' रिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रिया चक्रवर्ती के अलावा असीम रियाज, अर्शी खान, राखी सावंत और राहुल महाजन जैसे सितारे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए. आपको बता दें, 40 वर्षीय अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.


आपको बता दें, सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस ओटीटी के चल रहे सीजन के पहले रविवार का वार में नजर आए थे. सिडनाज़ को एक बार फिर पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए एक ट्रीट था. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में भी दिखाई दिए. जहां उन्होंने जज माधुरी दीक्षित के साथ मंच साझा किया. सिद्धार्थ और माधुरी ने सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है के फेमस डायलॉग को फिर से रीक्रिएट किया. दोनों की डांस दीवाने के मंच पर बेमिसाल केमिस्ट्री देखने को मिली थी. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब सिद्धार्थ शुक्ला बने राहुल और माधुरी दीक्षित एक बार फिर बनी पूजा, हमारा दिल तो पागल होना ही था.’


Sidharth Shukla आखिरी बार दिखे थे इन दो शो में, Madhuri Dixit के साथ दिखी थी बेमिसाल केमिस्ट्री


Sidharth Shukla ने 'बालिका वधू' से लेकर 'दिल से दिल तक' शो से टीवी इंडस्ट्री पर किया था राज