बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रस केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती ने जमानत अर्जी दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए शोविक ने मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
शोविक की जमानत याचिका सेशन कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी थी. अब शोविक के वकील सतीश मानशिंदे के द्वारा दायर इस जमानत अर्जी में कहा गया है कि बयानों को अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्वीकार्य सबूत नहीं माना जा सकता है. सभी बयान एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किए गए हैं और आरोपियों के बयानों को ट्रायल के दौरान इकबालिया बयान के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की एक पीठ ने दो-एक के मत से एक आदेश पारित किया. जिसमें कहा गया है कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 67 के तहत दर्ज किए गए आरोपियों के बयानों को ट्रायल के दौरान इकबालिया बयान के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ऐसे मामलों में ठोस सबूतों की जरूरत होगी.
एक महीने पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने शोविक की बेल को रिजेक्ट कर दिया था. वहीं रिया चक्रवर्ती को बेल दे दी गई थी. दोनों को एनसीबी ने सितंबर महीने में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था.