बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को धमकी देने के आरोप में दो इंस्टाग्राम यूजर्स के खिलाफ मुम्बई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन यूजर्स की तलाश की जा रही है, जांच अभी प्राथमिक स्तर पर ही है.
रिया चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को साइबर अपराध शाखा में शिकायत की थी कि उनके करीबी मित्र एवं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद से उन्हें बलात्कार और हत्या की धमकियां मिल रही हैं.
सुशांस सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. इसके बाद से ही चक्रवर्ती को राजपूत की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कई लोग उन्हें धमकी एवं घृणा भरे संदेश भेज रहे थे.
सांताक्रूज पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीराम कोरेगांवकर ने कहा, ‘‘हमने धारा 507, 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’’
चक्रवर्ती ने उन्हें भेजे गए घृणा भरे एक संदेश का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले माह आए इसी प्रकार के कई संदेशों को अनदेखा कर दिया लेकिन अब यह प्रताड़ना बर्दाश्त के बाहर है. रिया चक्रवर्ती अपने इंस्टाग्राम पेज से कमेंट्स सेक्शन को बंद कर चुकी हैं.