रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना फिटनेस सीक्रेट रिवील किया है. भारी-भरकम डंबल उठाए तरह-तरह की एक्सरसाइज कर एक्ट्रेस दिन पर दिन और मजबूत होती जा रही हैं.अपने इस मोटिवेशनल वीडियो को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन की फर्स्ट लाइन में एस लिखा और हर एक लाइन में एक शब्द लिखती गईं जब तक यह शब्द स्ट्रोंगर नहीं बना. रिया चक्रवर्ती अपनी नार्मल लाइफ वापस से पटरी पर लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ऐसे में वह खुद को फिट रख खुदको मेंटली स्ट्रॉन्ग बना रही हैं.
रिया चक्रवर्ती ने कुछ ही देर पहले यह वीडियो शेयर की है. और कुछ ही मिनटों में ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई है. जिंदगी के सबसे बुरे दौर से निकलने के बाद रिया चक्रवर्ती मजबूती से इस मुश्किल सफर को तय कर रही है. और इस सफर में उनके साथ कुछ अच्छे दोस्त और परिवार वाले शामिल हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती लोगों की रडार पर आ चुकी थी. रिया जहां कहीं भी निकलती थी उन्हें मीडिया फॉलो करते हुए पहुंच जाती थी. तो वहीं सोशल मीडिया पर उनकी जिंदगी जहन्नुम से कम नहीं थी. लोगों उनपर तरह तरह के भद्दे कमेंट करते नजर आते थे. केवल रिया ही नहीं इस मामले में ट्रॉलर्स ने उनके परिवार वालों को भी खूब टारगेट किया था.
लेकिन लंबे वक्त बाद रिया चक्रवर्ती को फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर की शादी में हंसता खेलता देखा गया तो, रिया के फैंस के दिलों को ठंडक पहुंची. और उन्होंने उन्हें ऐसे ही हंसते खिलखिलाते रहने के लिए कहा. चक्रवर्ती इन दिनों अपनी खुशनुमा तस्वीरों के साथ फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं. साथ ही उनका यह फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा है.
यह भी पढ़ें- अम्माजी को बहुत मुश्किलों से मिला था काम, बिन खाए-पिए ऑडिशन के लिए सुबह-शाम भटकती रहती थीं
शादी में दरार की खबरों के बीच फिर पति राजीव सेन के साथ दिखीं चारू असोपा, कश्मीर में दिए रोमांटिक पोज़