#FreeBritney: ब्वॉयफ्रेंड के इश्क में पिता से बगावत करने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स को मिला रिया चक्रवर्ती का साथ, बोलीं- आजाद करो
#FreeBritney: पिता से छुटकारा पाने वाली अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के सपोर्ट में आई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट है. अब इस पोस्ट को करने के बाद रिया भी खूब सुर्खियों में आ गई हैं.
![#FreeBritney: ब्वॉयफ्रेंड के इश्क में पिता से बगावत करने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स को मिला रिया चक्रवर्ती का साथ, बोलीं- आजाद करो rhea chakraborty in support of after popstar Britney Spears statement against conservatorship for being pregnant with boyfriend #FreeBritney: ब्वॉयफ्रेंड के इश्क में पिता से बगावत करने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स को मिला रिया चक्रवर्ती का साथ, बोलीं- आजाद करो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/6926a40c391592278b18572817567593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rhea Chakraborth in Support of Britney Spears: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को सपोर्ट करने को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पिता जेमी स्पीयर्स की गार्जियनशिप से छुटकारा पाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई है. इसी को लेकर रिया चक्रवर्ती ब्रिटनी के सपोर्ट में आ गई है और उनकी आजादी की मांग कर रही हैं.
रिया चक्रवर्ती ने यूं किया सपोर्ट
ब्रिटनी स्पीयर्स को सपोर्ट करने के लिए रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. रिया चक्रवर्ती ने अपने इस इंस्टाग्राम स्टेटस के जरिए ब्रिटनी स्पीयर्स की आजादी की मांग की है. रिया चक्रवर्ती ने भी ब्रिटनी स्पीयर्स को आजाद किए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने दिल की बात कही है. सिंगर के समर्थन में रिया ने #FREEBritney लिखा है.
ये हैं ब्रिटनी स्पीयर्स का पूरा मामला
ब्रिटनी स्पीयर्स का साल 2008 से ही अपने पिता जेमी स्पीयर्स के साथ गार्जियनशिप को लेकर विवाद चल रहा है. सिंगर ने इस संबंध में अपना बयान दर्ज कराया और जज से कहा कि वह अपनी जिंदगी फिर से जीना चाहती हैं. इस दौरान वह काफी इमोशनल हो गईं और कहा कि- 'मुझे मेरी जिंदगी, मेरी आजादी वापस चाहिए. 13 साल हो चुके हैं और कंजरवेटरशिप का मेरी जिंदगी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है.'
ब्रिटनी ने कोर्ट से अपने पिता से आजादी की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए लॉस एंजिल्स की एक कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर ब्रिटनी स्पीयर्स के फैंस ने #FREEBritney के हैशटैग के जरिए सिंगर को उनके पिता से आजाद किए जाने की मांग की है. सिंगर की आजादी की मांग करने वालों में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ गया है.
मां बनना चाहती है ब्रिटनी स्पीयर्स
ब्रिटनी इन दिनों सैम असगरी संग रिलेशनशिप में हैं. सिंगर अब मां बनना चाहती हैं, लेकिन उनका आरोप है कि उनके पिता के चलते डॉक्टर्स उन्हें गर्भनिरोधक डिवाइस हटाने की अनुमति नहीं दे रहे. जिसके कारण वह प्रेग्नेंट नहीं हो सकतीं. वहीं ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी स्पीयर्स के वकील का कहना है कि उन्होंने हमेशा ही अपनी बेटी का ख्याल रखा है. लेकिन, वह फिर भी कंजरवेटरशिप खत्म करना चाहती हैं.
क्या है अमेरिका में संरक्षता कानून
अमेरिका में संरक्षकता को लेकर एक कानून है, जिसे कंजरवेटरशिप कहा जाता है. कोर्ट द्वारा यह संरक्षण ऐसे लोगों को दिया जाता है, जो खुद की देखभाल नहीं कर सकते. पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके पिता का संरक्षण प्राप्त है. ऐसे में सिंगर की निजी जिंदगी के फैसले उनसे ज्यादा उनके पिता लेते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)