Sushant Singh Rajput case Live Updates: ड्रग्स कनेक्शन में कल भी होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, गिरफ्तारी की तलवार अब भी लटकी
सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. एनसीबी के अधिकारियों ने आज सुबह रिया चक्रवर्ती को समन दिया और उन्हें दफ्तर बुलाया .
LIVE
Background
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को एनडीपीएस कोर्ट ने नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) की रिमांड पर भेज दिया है. दोनों 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे. जबकि ड्रग डीलर कैजान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. इस बीच एनसीबी की टीम आज सुबह रिया के घर पहुंची और रिया को समन जारी किया. हालांकि एनसीबी की टीम के साथ रिया नहीं गई हैं और माना जा रहा है कि वो पूछताछ के लिए खुद से जाएंगी.
एनसीबी की टीम के साथ मुंबई पुलिस के महिला पुलिसकर्मी भी थे. समन देने के दौरान एनसीबी ने उन्हें साथ चलने और बाद में अकेले आने का विकल्प दिया था. रिया ने अकेले आने का विकल्प चुना. रिया को समन देने के बाद एनसीबी की टीम रिया के घर से निकल गई. माना जा रहा है कि आज सुबह 11-12 बजे तक रिया को एनसीबी ऑफिस पहुंचना है.
एनसीबी का कहना है कि रिमांड के दौरान सैमुअल और शौविक से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही एनसीबी पूछताछ के लिए रिया को भी आज पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है. शौविक और सैमुअल गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी की तलवार रिया पर लटक रही है. रिया को आज सुबह 11 बजे रिया को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है, ऐसी खबर है.