Sushant Singh Rajput case Live Updates: ड्रग्स कनेक्शन में कल भी होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, गिरफ्तारी की तलवार अब भी लटकी
सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. एनसीबी के अधिकारियों ने आज सुबह रिया चक्रवर्ती को समन दिया और उन्हें दफ्तर बुलाया .
जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी दो बजे के बाद प्रेस काफ्रेंस कर सकते हैं. फिलहाल रिया से पूछताछ शुरू हो गई है. रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू हो गई है, NCB के तीन अधिकारी मौजूद हैं जो रिया से पूछताछ कर रहे हैं. एनसीपी के दफ्तर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. परिसर में पूरी तरह बैरीकेडिंग कर दी गई है. इतना ही नहीं एनसीबी ऑफिस की तरफ आने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में तीन जांच एजेंसियां अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है. सीबीआई क्राइम के एंगल पर, प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन के मामले पर और नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ड्रग्स मामले में जांच कर रहा है. इन सभी मामलों में रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार मुख्य आरोपी है.
एनसीबी के एक अधिकारी के हवाले से ये खुलासा हुआ है कि साल 2015-16 से ही रिया चक्रवर्ती ड्रग्स बेचनेवालों के संपर्क में थीं. इसका अर्थ है कि सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में आने से पहले से ही रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स बेचनेवालों के संपर्क में रहीं.
जानकारी के मुताबिक रिया नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस पहुंच गई हैं. उन्हें एक कमरे में बैठाया गया है थोड़ी देर में पूछताछ शुरू होगी.ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ करेंगे.
जानकारी के मुताबिक NCB की टीम दीपेश को लेकर कोर्ट के लिए निकल गई है. रिया एनसीबी दफ्तर हुंच चुकी हैं.NCB ने कहा कि वह रिया का शौविक, मिरांडा-सावंत से आमना-सामना कराना चाहती है ताकि ड्रग्स रैकेट में सभी की भूमिकाएं साफ हो सकें.
दीपेश और बासित का कोरोना और एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ करेंगे. NCB ऑफिस में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक रिया को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
शौविक और मिरांडा से पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है. जो रिया से पूछे जाएंगे. रिया किसी भी वक्त अब NCB ऑफिस पहुंचने वाली हैं, सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.
महिला पुलिसकर्मियों ने एनसीबी दफ्तर में एक चेन बनाई है ताकि रिया को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ले जाया जा सके. रिया अपने घर से निकल चुकी हैं पुलिस की गाड़ियां एसकार्ट करते हुए उनके आगे पीछे चल रही हैं.
कयास लगाया जा रहा है कि आज शाम तक रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो सकती है और कल उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है. पुलिस की गाड़ियां एसकार्ट करते हुए उनके आगे पीछे चल रही हैं.
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि अगर प्यार करना गुनाह है तो रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं. सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया बेगुनाह हैं इसलिए हमने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी नहीं दी है. रिया NCB ऑफिस के लिए घर से निकल गई हैं, एनसीबी के अधिकारी आज पूछताछ करेंगे. रिया को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया जा रहा है.
रिया चक्रवर्ती NCB ऑफिस के लिए घर से निकल गई हैं, एनसीबी के अधिकारी आज पूछताछ करेंगे. रिया के बिल्डिंग को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रिया जिस गाड़ी में हैं उसके शीशों को पूरी तरह ढक दिया गया है. पुलिस की गाड़ियां एसकार्ट करते हुए उनके आगे पीछे चल रही हैं.
NCB ने कहा कि वह रिया का शौविक, मिरांडा-सावंत से आमना-सामना कराना चाहती है ताकि कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं साफ हो सकें. एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें ड्रग्स की खरीद में इन लोगों के सामिल होने की बात सामने आई थी.
एनसीबी के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सभी को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेंगे.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि हमने रिया चक्रवर्ती समन किया है, वो समन का सम्मान करते हुए आएंगीं.ये सिर्फ एक पूछताछ की प्रक्रिया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के अधिकारी दीपेश सावंत को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रहे हैं. दीपेश सावंत को आज सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स एंगल के मामले में दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स एंगल के मामले में दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. दीपेश सावंत को आज सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में हुए ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है.
एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है. एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी को रिया को समन भेजने का आदेश दिया था. एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी.
जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने रिया को साथ चलने या खुद आने का विकल्प दिया था. रिया 11 बजे तक एनसीबी के ऑफिस जाएंगी. ड्रग्स केस में आज रिया से पूछताछ होगी.
सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रविवार सुबह रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची. अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती को समन दिया. माना जा रहा है कि रिया की जल्द गिरफ्तारी होगी. इससे पहले, कल सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बैकग्राउंड
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को एनडीपीएस कोर्ट ने नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) की रिमांड पर भेज दिया है. दोनों 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे. जबकि ड्रग डीलर कैजान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. इस बीच एनसीबी की टीम आज सुबह रिया के घर पहुंची और रिया को समन जारी किया. हालांकि एनसीबी की टीम के साथ रिया नहीं गई हैं और माना जा रहा है कि वो पूछताछ के लिए खुद से जाएंगी.
एनसीबी की टीम के साथ मुंबई पुलिस के महिला पुलिसकर्मी भी थे. समन देने के दौरान एनसीबी ने उन्हें साथ चलने और बाद में अकेले आने का विकल्प दिया था. रिया ने अकेले आने का विकल्प चुना. रिया को समन देने के बाद एनसीबी की टीम रिया के घर से निकल गई. माना जा रहा है कि आज सुबह 11-12 बजे तक रिया को एनसीबी ऑफिस पहुंचना है.
एनसीबी का कहना है कि रिमांड के दौरान सैमुअल और शौविक से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही एनसीबी पूछताछ के लिए रिया को भी आज पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है. शौविक और सैमुअल गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी की तलवार रिया पर लटक रही है. रिया को आज सुबह 11 बजे रिया को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है, ऐसी खबर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -