Sushant Singh Rajput case Live Updates: ड्रग्स कनेक्शन में कल भी होगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, गिरफ्तारी की तलवार अब भी लटकी

सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. एनसीबी के अधिकारियों ने आज सुबह रिया चक्रवर्ती को समन दिया और उन्हें दफ्तर बुलाया .

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Sep 2020 06:34 PM
रिया चक्रवर्ती के साथ एनसीबी की पूछताछ से जुड़ी बड़ी जानकारी एबीपी न्यूज़ को मिली है. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात कुबूल की है.रिया ने शौविक के साथ ड्रग्स चैट को सही बताया. रिया ने कहा कि कहा मैंने ही शौविक के साथ वो चैट किए थे. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं है.
एनसीबी के अधिकारी संदीप वानखेड़े ने कहा कि रिया चक्रवर्ती से हम पूछताछ कर रहे हैं, आज देरी के कारण पूछताछ पूरी नहीं हो पायी. रिया चक्रवर्ती आज लेट आयी थीं. कल भी पूछताछ जारी रहेगी. बता दें कि रिया से पूछताछ करने वाले अधिकारियों में संदीप वानखेड़े भी शामिल हैं. रिया थोड़ी देर में एनसीबी के ऑफिस से निकल सकती हैं.
सुशांत सिंह मौत मामले में ड्र्ग्स के एंगल की जांच कर रही एनसीबी पिछले चार घंटे से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. इस मामले में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रिया चक्रवर्ती की आज गिरफ्तारी नहीं होगी. एनसीपी शोविक और सैमुअल मिरांडा के साथ हुई पूछताछ के आधार पर रिया चक्रवर्ती से सवाल कर रही है.
एनसीबी दो दिन पहले रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया था. एनसीबी ने कोर्ट से दोनों की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दोनों की चार दिन की रिमांड दी है यानि दोनों 9 सिंतबर तक एनसीबी की रिमांड में रहेंगे.
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में शौविक चक्रवर्ती ने बड़ा खुलासा किया है. शौविक ने पूछताछ में बताया कि ड्रग्स लाने के लिए रिया पैसे देती थीं. सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा ने शौविक के इस बयान पर सहमति जताई है.

जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी दो बजे के बाद प्रेस काफ्रेंस कर सकते हैं. फिलहाल रिया से पूछताछ शुरू हो गई है. रिया से उनकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है.

जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू हो गई है, NCB के तीन अधिकारी मौजूद हैं जो रिया से पूछताछ कर रहे हैं. एनसीपी के दफ्तर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. परिसर में पूरी तरह बैरीकेडिंग कर दी गई है. इतना ही नहीं एनसीबी ऑफिस की तरफ आने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है.
दीपेश को 9 सिंतबर तक NCB रिमांड में भेज दिया गया है. एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पूरी तैयारी के साथ कोर्ट पहुंचे थे.
एनसीबी का ये भी कहना है कि वह रिया से सैमुअल और शौविक के बयान को क्रॉस वेरिफिकेशन भी करेगी. शनिवार देर रात तक एनसीबी ऑफिस में एक बड़ी मीटिंग हुई, जिसमें रिया से पूछे जाने वाले सवाल तय किये जा रहे थे. दरअसल इस पूछताछ का मकसद ड्रग्स मामले की उस चेन को कनेक्ट करना है जिसमें ये साफ हो रहा है कि रिया सुशांत को ड्रग्स देती थी. शौविक और मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ में ये सामने आया है कि रिया दोनों से ड्रग्स मंगवा रही थी.

सुशांत सिंह राजपूत केस में तीन जांच एजेंसियां अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है. सीबीआई क्राइम के एंगल पर, प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन के मामले पर और नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो ड्रग्स मामले में जांच कर रहा है. इन सभी मामलों में रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार मुख्य आरोपी है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग मामले को लेकर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को आज सुबह समन दिया था, जिसके बाद रिया एनसीबी ऑफिस पहुंच गई हैं. एनसीबी के पास कई सबूत है, जिससे साबित होता है कि रिया सुशांत को ड्रग्स दिया करती थी.

एनसीबी के एक अधिकारी के हवाले से ये खुलासा हुआ है कि साल 2015-16 से ही रिया चक्रवर्ती ड्रग्स बेचनेवालों के संपर्क में थीं. इसका अर्थ है कि सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में आने से पहले से ही रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स बेचनेवालों के संपर्क में रहीं.
समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा जल्द ही रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल जानकारी मिली है कि केपीएस मल्होत्रा अभी एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंचे हैं और कुछ देर में यहां आने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक रिया नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस पहुंच गई हैं. उन्हें एक कमरे में बैठाया गया है थोड़ी देर में पूछताछ शुरू होगी.ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ करेंगे.
एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर 26 अगस्त को 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट' की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें रिया, उनके भाई शोविक, टैलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की को-मैनेजर श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को नामजद किया गया.

जानकारी के मुताबिक NCB की टीम दीपेश को लेकर कोर्ट के लिए निकल गई है. रिया एनसीबी दफ्तर हुंच चुकी हैं.NCB ने कहा कि वह रिया का शौविक, मिरांडा-सावंत से आमना-सामना कराना चाहती है ताकि ड्रग्स रैकेट में सभी की भूमिकाएं साफ हो सकें.
NCB की टीम दीपेश के अलावा बासित परिहार को भी मेडिकल के लिए ले गई थी. बासित और दीपेश का रेगुलर मेडिकल चेकअप और कोरोना टेस्ट हुआ.
दीपेश और बासित का कोरोना और एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया है.


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ करेंगे. NCB ऑफिस में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक रिया को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.


शौविक और मिरांडा से पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है. जो रिया से पूछे जाएंगे. रिया किसी भी वक्त अब NCB ऑफिस पहुंचने वाली हैं, सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.

महिला पुलिसकर्मियों ने एनसीबी दफ्तर में एक चेन बनाई है ताकि रिया को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ले जाया जा सके. रिया अपने घर से निकल चुकी हैं पुलिस की गाड़ियां एसकार्ट करते हुए उनके आगे पीछे चल रही हैं.

कयास लगाया जा रहा है कि आज शाम तक रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो सकती है और कल उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है. पुलिस की गाड़ियां एसकार्ट करते हुए उनके आगे पीछे चल रही हैं.


रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि अगर प्यार करना गुनाह है तो रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं. सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया बेगुनाह हैं इसलिए हमने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी नहीं दी है. रिया NCB ऑफिस के लिए घर से निकल गई हैं, एनसीबी के अधिकारी आज पूछताछ करेंगे. रिया को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया जा रहा है.


रिया चक्रवर्ती NCB ऑफिस के लिए घर से निकल गई हैं, एनसीबी के अधिकारी आज पूछताछ करेंगे. रिया के बिल्डिंग को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रिया जिस गाड़ी में हैं उसके शीशों को पूरी तरह ढक दिया गया है. पुलिस की गाड़ियां एसकार्ट करते हुए उनके आगे पीछे चल रही हैं.




NCB ने कहा कि वह रिया का शौविक, मिरांडा-सावंत से आमना-सामना कराना चाहती है ताकि कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं साफ हो सकें. एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें ड्रग्स की खरीद में इन लोगों के सामिल होने की बात सामने आई थी.
एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजान को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया. एनसीबी ने कोर्ट से शौविक और सैमुअल की 7 दिन की रिमांड की मांग की थी. लेकिन कोर्ट इन दोनों की चार दिन की रिमांड पर भेजा है. यानि शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर के तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे. इसके अलावा कैजान को 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया है.

एनसीबी के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सभी को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेंगे.


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि हमने रिया चक्रवर्ती समन किया है, वो समन का सम्मान करते हुए आएंगीं.ये सिर्फ एक पूछताछ की प्रक्रिया है.


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के अधिकारी दीपेश सावंत को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रहे हैं. दीपेश सावंत को आज सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स एंगल के मामले में दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है.


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स एंगल के मामले में दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. दीपेश सावंत को आज सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में हुए ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है.


एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है. एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी को रिया को समन भेजने का आदेश दिया था. एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी.
सुनवाई के दौरान सतीश मानेशिंदे ने अदालत में कहा कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सुशांत ने ड्रग्स ली थी. उन्होंने कहा कि सुशांत के जीवन में रिया के आने के पहले से ही सुशांत ड्रग्स लिया करते थे.
एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजान को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने शौविक और सैमुअल को चार दिन की रिमांड पर भेजा है. कोर्ट में शौविक चक्रवर्ती की तरफ से रिया के वकील सतीश मानशिंदे बचाव कर रहे थे.
शौविक चक्रवती के वकील सतीश मानशिंदे ने शनिवार को अदालत में दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे. उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत को 20 वर्ष की उम्र से मानसिक परेशानी थी. मानेशिंदे ने कोर्ट में कहा कि रिया और शौविक ने कभी ड्रग्स नहीं ली और वे दोनों ब्लड टेस्ट कराने को तैयार हैं.
एनसीबी को जांच में पता चला है कि शोविक 4-5 ड्रग डीलर के सम्पर्क में था. वो ड्रग डीलर कौन है पूछताछ करके एनसीबी उनका भी पता लगाएगी. ड्रग्स कनेक्शन में अब तक 7 की गिरफ्तारी हो चुकी है. 7 गिरफ्तार लोगों में कर्ण अरोड़ा, अब्बास लखानी, जैद विलात्रा, बारिस परिहार, केजान इब्राहिम, शौविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा हैं.
एनसीबी की टीम के साथ मुंबई पुलिस के महिला पुलिसकर्मी भी थे. समन देने के दौरान एनसीबी ने उन्हें साथ चलने और बाद में अकेले आने का विकल्प दिया था. रिया ने अकेले आने का विकल्प चुना. रिया को समन देने के बाद एनसीबी की टीम रिया के घर से निकल गई.
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन में शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा एनसीबी की रिमांड पर है. इस बीच एनसीबी की टीम आज सुबह ही रिया के घर पहुंच गई है. एनसीबी ने रिया को समन दे दिया है. एनसीबी की टीम के साथ महिला पुलिस भी आईं थी.
पूछताछ का मकसद ड्रग्स मामले की उस चेन को कनेक्ट करना है जिसमें ये साफ हो रहा है कि रिया सुशांत को ड्रग्स देती थी. शौविक और मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ में ये सामने आया है कि रिया दोनों से ड्रग्स मंगवा रही थी.

जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने रिया को साथ चलने या खुद आने का विकल्प दिया था. रिया 11 बजे तक एनसीबी के ऑफिस जाएंगी. ड्रग्स केस में आज रिया से पूछताछ होगी.


सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रविवार सुबह रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची. अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती को समन दिया. माना जा रहा है कि रिया की जल्द गिरफ्तारी होगी. इससे पहले, कल सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

बैकग्राउंड

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को एनडीपीएस कोर्ट ने नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) की रिमांड पर भेज दिया है. दोनों 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे. जबकि ड्रग डीलर कैजान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. इस बीच एनसीबी की टीम आज सुबह रिया के घर पहुंची और रिया को समन जारी किया. हालांकि एनसीबी की टीम के साथ रिया नहीं गई हैं और माना जा रहा है कि वो पूछताछ के लिए खुद से जाएंगी.


 


एनसीबी की टीम के साथ मुंबई पुलिस के महिला पुलिसकर्मी भी थे. समन देने के दौरान एनसीबी ने उन्हें साथ चलने और बाद में अकेले आने का विकल्प दिया था. रिया ने अकेले आने का विकल्प चुना. रिया को समन देने के बाद एनसीबी की टीम रिया के घर से निकल गई. माना जा रहा है कि आज सुबह 11-12 बजे तक रिया को एनसीबी ऑफिस पहुंचना है.


 


एनसीबी का कहना है कि रिमांड के दौरान सैमुअल और शौविक से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही एनसीबी पूछताछ के लिए रिया को भी आज पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है. शौविक और सैमुअल गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी की तलवार रिया पर लटक रही है. रिया को आज सुबह 11 बजे रिया को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है, ऐसी खबर है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.