गिरफ्तारी के बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंदे की पहली प्रतिक्रिया, कहा- सुशांत से प्यार करने की सजा मिली
रिया के वकील ने कहा कि उसे सुशांत से प्यार करने की सजा मिल रही है जो ड्रग एडिक्ट था. जिसकी आत्महत्या की वजह अवैध दवाओं का सेवन है.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक 3 बजकर 45 मिनट पर आधिकारिक तौर पर रिया की गिरफ्तारी हुई. उनके घरवालों को इसकी जानकारी दे दी गई है. इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा और वापस एनसीबी के दफ्तर लाया जाएगा. इसके बाद रिया को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
रिया की गिरफ्तारी पर उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि वो एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करने की सजा भुगत रही हैं, जो कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित था और अवैध दवाओं के सेवन की वजह से आत्महत्या की. ये न्याय की विडंबना है. तीन केंद्रीय एजेंसियां एक महिला के पीछे थीं.
Travesty of justice. 3 central agencies hounding a single woman just because she was in love with a drug addict who was suffering from mental health issues for several yrs & committed suicide due to consumption of illegally administered medicines, drugs: #RheaChakraborty's lawyer
— ANI (@ANI) September 8, 2020
रिया के रिमांड की मांग नहीं करेगी एनसीबी- सूत्र
उधर सूत्रों का कहना है कि रिया सहयोग कर रही हैं इसलिए जब जरूरत होगी तो फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. रिया ने एनसीबी को कहा है कि जब भी पूछताछ के लिए अगर आगे बुलाया जाएगा तो आगे भी आने के लिए तैयार हैं. एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि रिया कोई हार्डकोर क्रिमिनल नहीं हैं. तीन दिनों की पूछताछ में सहयोग किया. इसलिए हम रिमांड की मांग नहीं करेंगे. आगे जरूरत होगी तो पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
किस धारा में कितनी सजा हो सकती है?
अगर इस मामले में रिया दोषी पाई जाती हैं तो एनडीपीसी एक्ट- धारा 20B के तहत दस साल की सजा का प्रावधान है. धारा 27 के तहत एक साल तक की सजा का प्रावधान है. धारा 22 के तहत 10 साल तक की सजा का प्रावधान है.
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर आया सुशांत सिंह की बहन का बयान, ट्वीट कर कही है ये बात