दुनिया भर में आज फादर्स डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है. आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स अपने पिता से जुड़ी यादों, तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहा है. फादर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने पिता के साथ बचपन की एक अनमोल तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने पिता 'सबसे स्ट्रॉन्ग डैडी' बताया और उनके लिए एक पावरफुल नोट लिखा है. 


रिया चक्रवक्ती ने जो तस्वीर शेयर की है, उममें बेबी रिया अपने पिता की की गोद में हैं और मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. इसमें बेबी रिया ने सफेद फ्रॉक हुआ है.  बेबी रिया के माथे, गाल और नाक और होंठ के बीच लाल रंग लगा हुआ है. उनके पिता के चेहरे पर भी रंग लगा हुआ है. संभवतः ये होली की तस्वीर हो सकती है.  


रिया चक्रवर्ती तस्वीर को शेयर करते हुए एक नोट लिखा और संघर्ष से भरी परिस्थितियों के लिए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा,"मेरे पापा को हैप्पी फादर्स डे! आप ही मेरी सहनशक्ति हैं, आप ही मेरी प्रेरणा हैं. मुझे खेद है कि समय कठिन रहा है, लेकिन मुझे आपकी लिटिल गर्ल होने पर बहुत गर्व है. मेरे डैडी सबसे मजबूत! लव यू पापा मिष्टी."


यहां देखिए रिया चक्रवर्ती का इंस्टाग्राम पोस्ट-






शिबानी दांडेकर ने किया याद


रिया चक्रवर्ती ने इसके कैप्शन में हैशटैग फोजी की बेटी भी लिखा है.  रिया की इस पोस्ट पर उनके बेस्ट फ्रेंड शिबानी दांडेकर ने कमेंट किया है. उन्होंने 'ऑव बेस्ट' लिखा है और इसके साथ ही दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.


सुशांत सिंह राजपूत को किया याद 


रिया चक्रवर्ती ने अपने दिवंगत ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. उनके परिजनों ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Fathers Day के मौके पर जैस्मीन भसीन ने पिता को दिया खास गिफ्ट, जानकर हर किसी को होगा ऐसी बेटी पर गर्व


'आर्या' ने पूरा किया एक साल, सुष्मिता सेन ने लिखा खास पोस्ट