हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने हनुमान चालीसा की तस्वीर शेयर करते हुए खास प्रार्थना बजरंगबली से की है. उन्होंन तूफान से लड़ने की हिम्मत हनुमान जी से मांगी है. साथ ही हनुमान चालीसा की चौपाई भी लिखी हैं. उन्होंने इस तस्वीरें के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘जै जै जै हनुमान गोसाईं. कृपा करहु गुरुदेव की नाई.’
वहीं रिया की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं और मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कुछ लोग जहां रिया की इस पोस्ट के लिए प्रशंसा कर रहे हैं और रिया के साथ खड़े रहने की बात कह रहे हैं तो कुछ ने इसे रिया का नाटक ही बता दिया है.
एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं रिया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत और ड्रग्स केस में नाम आने के बाद रिया चक्रवर्ती ने पहले सोशल मीडिया और लोगों से पूरी तरह से दूरी बना रखी थी लेकिन पिछले कुछ समय से वो सोशली काफी एक्टिव हो गई हैं. न केवल सोशल मीडिया पर वो लगातार पोस्ट करती हैं बल्कि पार्टीज और पब्लिक प्लेस पर भी खुलकर नजर आने लगी हैं.
चेहरे में दिखेंगी रिया चक्रवर्ती
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की आने वाली फिल्म चेहरे होगी. जिसमें वो अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. हाल ही में चेहरे का पोस्टर रिलीज हुआ था लेकिन किसी भी पोस्टर में रिया का चेहरा नजर नहीं आया, जिस पर सोशल मीडिया में कई तरह की खबरें थीं. लोगों को लगने लगा था कि शायद रिया को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है लेकिन मेकर्स ने ये बात साफ कर दी रिया इस फिल्म में जरूर होंगी. वहीं पोस्टर में दिखाई न देने के कारण रिया की नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी. हालांकि इस बारे में मेकर्स और रिया की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया.
ये भी पढ़ेंः अपने इन दो लुक्स को लेकर खूब छाई हुई हैं Nora Fatehi, जेनिफर लोपेज का स्टाइल कॉपी कर आई चर्चा में