अभिनेता Sushant Singh Rajput की बरसी पर Rhea Chakraborty ने यूं किया उन्हें याद, लिखा इमोशनल पोस्ट
रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुंशात सिंह की पहली बरसी पर एक फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने काफी भावुक नोट भी शेयर किया है.
![अभिनेता Sushant Singh Rajput की बरसी पर Rhea Chakraborty ने यूं किया उन्हें याद, लिखा इमोशनल पोस्ट Rhea Chakraborty remembers Sushant Singh Rajput on his death anniversary अभिनेता Sushant Singh Rajput की बरसी पर Rhea Chakraborty ने यूं किया उन्हें याद, लिखा इमोशनल पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/06fe0cf1cbf146c40ef81ae3ddf599e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज यानी 14 जून को पहली बरसी है. दुनिया को एलविदा कहे हुए आज सुशांत को एक साल हो गया. ऐसे में उनके परिवार वाले और फैन्स उन्हें खूब याद करते हैं.
उनकी बरसी पर सुशांत के परिवार वालों ने घर पर पूजा रखी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वहीं उनकी गर्लफ्रैंड रहीं रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह के साथ फोटो शेयर की है और काफी इमोशनल नोट भी लिखा है. ये पोस्ट फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
रिया ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'ऐसा कोई दिन नहीं है, जहां मुझे विश्वास हो कि तुम अब नहीं रहे. कहते हैं ना कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाता है, लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि मेरे लिए तो तुम ही समय और मेरे सब कुछ थे. मैं इस बात को बहुत अच्छे से जानती हूं कि अब तुम मेरे गार्डियन ऐंजल हो. मुझे अपनी दूरबीन से देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो. हमेशा मैं तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओगे और मुझे ले जाओगे, मैं तुमको अब हर जगह ढूंढ़ती हूं. मुझे पता है कि तुम मेरे साथ हमेशा हो.'
रिया पोस्ट में आगे लिखती हैं कि, 'आज भी कभी-कभी मुझे जब ये लगता है कि तुम मेरे साथ नहीं हो, तो मेरा दिल बहुत दुखता है. मेरी जिंदगी अब तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं है. मेरी जिंदगी तो तुम अपने साथ ले गए. मेरे दिल की खाली जगह अब कभी नहीं भरेगी. मेरे प्यारे सनशाइन बॉय, प्लीज मेरे लिए वापस आ जाओ. मैं तुम्हें मिस करती हूं मेरे बेस्ट फ्रेंड, माय मैन, मेरे प्यार' रिया ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर 1 घंटे पहले शेयर किया था. अभी तक इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)