Mother's Day के मौके पर Rhea Chakraborty ने शेयर की मां के साथ बचपन की तस्वीर, लिखी ये बात
जो तस्वीर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की है उसमें वो अपनी मां को केक खिलाती नजर आ रही हैं. शायद ये तस्वीर रिया के किसी जन्मदिन की है. जिसमें और भी काफी बच्चे दिखाई दे रहे हैं. रिया ने फ्रॉक पहना हुआ है और वो काफी प्यारी लग रही हैं.
![Mother's Day के मौके पर Rhea Chakraborty ने शेयर की मां के साथ बचपन की तस्वीर, लिखी ये बात Rhea Chakraborty shared a childhood picture with her mother on this mothers day says my beautiful mother Mother's Day के मौके पर Rhea Chakraborty ने शेयर की मां के साथ बचपन की तस्वीर, लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/6faa8e73e5b19da51e1ad42afb15919f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज मदर्स डे (Mother’s Day) है और इसलिए आज हर कोई अपनी मां के प्रति अपने प्यार का इजहार अपने-अपने तरीके से कर रहा है. कोई गिफ्ट देकर तो कोई पुरानी याद साझा कर. ऐसा ही कुछ रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) ने भी किया है. उन्होंने मां के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है और कहा है, 'मेरी खूबसूरत मां.' इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी कैप्शन में लिखा है.
View this post on Instagram
मां के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रिया ने लिखा है, 'मेरी खूबसूरत मां, जब मैं काफी छोटी थी तब आपने कहा था कि खुशी आपके भीतर होती है. इसे बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है. प्यार को हर दिल में ढूंढों तो तुम हमेशा खुश रहोगी. ये मैंने अपनी पूरी जिंदगी माना है और मैं वादा करती हूं मैं अपनी पूरी कोशिश करती रहूंगी. हैप्पी मदर्स डे.'
मां को केक खिलाती आ रही हैं नजर
जो तस्वीर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की है, उसमें वो अपनी मां को केक खिलाती नजर आ रही हैं. शायद ये तस्वीर रिया के किसी जन्मदिन की है, जिसमें और भी काफी बच्चे दिखाई दे रहे हैं. रिया ने फ्रॉक पहना हुआ है और वो काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं सिर्फ रिया ही नहीं उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने भी मदर्स डे के मौके पर मां के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसनें शौविक, उनकी मां और बहन रिया नजर आ रही हैं. तस्वीर में तीनों खूब हंसते हुए नजर आ रहे हैं और दिख रहा है कि ये कितनी हैप्पी फैमिली है.
View this post on Instagram
वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में शौविक ने लिखा है, 'बिना किसी शर्त के इतना प्यार करने और मुझे जिंदगी का ये सबसे बेस्ट गिफ्ट देने के लिए धन्यवाद. हैप्पी मदर्स डे मां, आप मेरी ताकत हो.'
ये भी पढ़ेंः Mothers Day 2021: कंगना रनौत ने मां के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- आपने हर मुश्किल में दिया साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)