रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में रिया ‘सांड की आंख’ फिल्म की प्रोड्यूसर निधि परमार हीरानंदानी के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में दोनों एक बेड पर लेटी हुईं और अपने हाथों की उंगलियो से हार्ट का सिंबल बना रही हैं.


रिया ने इस तस्वीर के साथ अमेरिकी लेखक Robert Fulghum को कोट करते हुए लिखा, 'प्यार ताकत है. प्यार एक ऐसा फेबरिक है जो कभी नहीं मुरझाता, चाहे इसे कितनी ही बार विपत्तियों और दुख के पानी से धोया जाए.'






यह इस महीने रिया की दूसरी इंस्टाग्राम पोस्ट हैं. इस महीने इंटरनेशल वुमेन्स डे (8 मार्च) के मौके पर रिया ने लंबे समय के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने अपनी मां का हाथ अपने हाथ में लिए हुए फोटो शेयर की थी. इसके कैप्शन में रिया ने लिखा- हम सभी को हैप्पी वुमन्स डे. मां और मैं हमेशा साथ-साथ. मेरी ताकत, मेरा विश्वास, मेरा धैर्य, मेरी मां.






बता दें कि 14 जून 2020 को रिया के ब्वॉयफ्रेंस और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. इसके बाद रिया की जिंदगी भी मुश्किलों में घिरती चली गई. पुलिस की शुरुआती जांच में सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया गया लेकिन सुशांत के परिवार ने रिया पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. रिया से सीबीआई, एनसीबी और ईडी ने पूछताछ की .


रिया को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में अरेस्ट भी किया था. फिलहाल रिया जमानत पर बाहर हैं. वह जल्द ही चेहरे फिल्म में नजर आएंगीं, जिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Kareena Kapoor Khan ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल