सुशांत सिंह राजपूत मामले में रुपये के ट्रांजेक्शन के मद्देनजर प्रवर्तन निदेशालय (ED)  अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है. एबीपी न्यूज़ को प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिया चर्कवर्ती से पूछने के लिए करीब 30 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है.


उल्लेखनीय है इन सवालों में अभिनेत्री के व्यक्तिगत परिचय के अवाला व्यावसायिक सवाल थी शामिल हो सकते हैं. ईडी रिया से उनके सोर्स ऑफ इनकम के बारे में भी सलाव कर सकती है. इसके अवाला ईडी उनके खर्चों के ऊपर भी सवाल कर सकती हैं.


ईडी, रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाने के लिए ईमेल के जरिए संदेश भेज सकती है.


उल्लेखनयी है बिहार पुलिस के डीजीपी ने दावा किया है कि पिछले चार वर्षों में, सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खाते में लगभग 50 करोड़ रुपये जमा किए गए, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से यह सब वापस निकाल लिए गए.


डीजीपी ने कहा, ''एक वर्ष में, उनके खाते में 17 करोड़ रुपये जमा किए गए, जिसमें से 15 करोड़ रुपये निकाले लिए गए.क्या यह जांच के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु नहीं है? हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. हम उनसे (मुंबई पुलिस) सवाल करेंगे कि इस तरह की घटनाओं को क्यों रोका जाता है.''


रक्षाबंधन पर देश को ऊंचाई पर ले जाने के लिए लता मंगेशकर पीएम मोदी से मांगा वादा, पीएम का आया जवाब


लंबे वक्त बाद करण जौहर की हुई इंस्टाग्राम पर वापसी, जानें प्रोड्यूसर ने क्या की एक्टिविटी