Richa Chadha Wedding: ऋचा चड्डा और अली फज़ल की ये खूबसूरत फोटो आई सामने, संगीत सेरेमनी में लगे बेहद खूबसूरत!
Richa Chadha Ali Fazal Wedding Function: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) की शादी के फंक्शन की नई तस्वीरें सामने आई हैं.
![Richa Chadha Wedding: ऋचा चड्डा और अली फज़ल की ये खूबसूरत फोटो आई सामने, संगीत सेरेमनी में लगे बेहद खूबसूरत! Richa Chadha Ali Fazal Wedding actress shares sangeet photos on social media Richa Chadha Wedding: ऋचा चड्डा और अली फज़ल की ये खूबसूरत फोटो आई सामने, संगीत सेरेमनी में लगे बेहद खूबसूरत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/400f22abd86dbe9cc67778a54dfa1f091664528321741302_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Richa Chadha Ali Fazal Marriage Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal)की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऋचा और अली फैजल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. गुरुवार को ऋचा से अपनी मेहंदी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी. अब ऋचा चड्ढा और अली फैजल की शादी की रस्मों की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले ही शेयर की है.
दरअसल, ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में ऋचा और अली फजल दोनों साथ में पोज़ देते दिख रहे हैं. फोटो में ऋचा हैवी वर्क वाला पिंक आइवरी लहंगा पहने नजर आ रही हैं. तो वहीं अली फजल इसमें आइवरी कुर्ता पायजामा उस पर बड़ा दुपट्टा लिए नजर आ रहे हैं. फोटो में उनके आउटफिट को देखकर ऐसा लगता है कि ये तस्वीरें उनके संगीत सेरेमनी की हैं.
इस फोटो में ऋचा और अली बॉलीवुड के एक्दम परफेक्ट कपल दिख रहे हैं और उनके चेहरे की ये मुस्कान उनकी शादी की खुशी साफ बयां कर रही हैं. इससे पहले ऋचा ने गुरुवार को मेहंदी की कुछ झलकियां इंस्टा पर पोस्ट शेयर की थीं. जिसमें एक्ट्रेस मेहंदी में अपने और अली के नाम को फ्लॉन्ट करती दिखीं
View this post on Instagram
ऋचा और अली की शादी की रस्में दिल्ली में चल रही हैं, हालांकि अभी उनके सही वेन्यू के बारे में किसी को जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मेहंदी दिल्ली में उनकी एक दोस्त के घर पर हुई हैं. ये वही घर है जहां एक्ट्रेस अक्सर जाकर अपनी दोस्त के साथ पढ़ाई करती थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार अली फजल और ऋचा चड्ढा 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
Richa Chadha की मेहंदी की रस्में शुरू, क्या 4 अक्टूबर से पहले हो जाएगी अली फ़जल के साथ शादी?
Sapna Choudhary की गुस्से भरी नज़रों का शिकार हुए उनके पतिदेव, वायरल हुआ 'चाला' गाना
यह भी पढ़ें: -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)