Richa Chadha और Ali Fazal शादी की कर रहे हैं प्लानिंग, फरवरी या मार्च में कर सकते हैं शादी
Richa Chadha and Ali Fazal Marriage: ऋचा और अली फजल पिछले साल शादी के बंधन में बंधने वाले थे और इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे रोकना पड़ा.

Richa Chadha and Ali Fazal Wedding Date: कोविड-19 महामारी के कारण ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) की शादी की योजना कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान इस कपल ने अपनी शादी की योजनाओं के बारे में बताया. जब उनसे पूछा कि वो आखिरकार कब शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं. अली ने खुलासा करते हुए कहा कि हम दोनों शादी अगले साल 2022 में करने की सोच रहे हैं. ये साल 2021 हर किसी के लाइफ में उथल-पुथल वाला रहा है और इसलिए हमने शादी को आगे बढ़ाने के फैसला किया, लेकिन हम नए साल 2022 में उम्मीद कर रहे हैं. हम दूसरी लहर के आने के समय भी शादी की योजना बना रहे थे, लेकिन फिर से दूसरी लहर आई. इसलिए हमने ये फैसला किया कि 2022 में हम शादी करेंगे.
View this post on Instagram
इंटरव्यू के दौरान ऋचा ये कहाती हैं, ‘अब, मुझे लगता है कि लहरों का हमारी योजना के साथ कुछ लेना-देना है. हर बार जब हम चीजों को जोड़ने के बारे में सोचते हैं तो कुछ न कुछ हो जाता है. जिस पर अली ने कहा, ‘जब लॉकडाउन खुलता है और हम जब शादी की तैयारी करते हैं तो फिर से लॉकडाउन लग जाता है. मुझे लगता है कि इसलिए शादी में देरी हो रही है. लेकिन हम फरवरी या मार्च में शादी करने की योजना बना रहे है. खैर, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की अफवाहों के बाद, हम निश्चित रूप से ऋचा और अली के जल्द ही शादी की घोषणा का इंतजार कर सकते है.
View this post on Instagram
ऋचा चड्ढा उसी इंटरव्यू में बताती हैं कि, 'मैं और फजल साथ में मिलकर अपने घर पर बायोग्राफिकल कॉमेडी फिल्म देख रहे थे. हम दोनों फिल्म को काफी एंजॉय कर रहे थे, क्योंकि हम दोनों की पसंद काफी मिलती जुलती है. फिल्म को देखने के दौरान मैंने कहा था कि आई लव यू. अली फजल ने इस बात को जवाब उन्होंने तीन महीने बाद दिया. अली फजल काफी शर्मिले इंसान है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि अली मुझे शादी के लिए प्रपोज करेंगे.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

