'फुकरे' के 10 साल पूरे होने पर ऋचा चड्ढा को याद आई 'भोली पंजाबन', बोलीं- 'फिल्म ने मुझे मेरे प्यार से मिलवाया..'
Richa Chadha on Fukrey 10 years celebration: फुकरे फिल्म के एक दशक पूरा होने पर ऋचा चड्ढा सेलिब्रेशन कर रही हैं, क्योंकि इस फिल्म ने न केवल एक्ट्रेस को पहचान दिलाई, बल्कि उनके प्यार से भी मिलवाया.
Fukrey 10 years celebration: मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा आज 14 जून को अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म "फुकरे" के 10 साल पूरा होने पर जश्न मना रही हैं. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई और पहचान के साथ ही इस फिल्म ने उन्हें लोगों के दिलों में भी बसाया. इस फिल्म ने ऋचा चड्ढा के दिल में भी एक अलग जगह बनाई हुई है.
इस फिल्म की खास होने की वजह न केवल यह है कि इस फिल्म के किरदार ने उन्हें लोगों के सबसे चहेते स्टार में से एक बनाया, बल्कि इसलिए भी कि उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋचा चड्ढा को अपना हमसफर और जीवन साथी भी मिल गया. फुकरे के सेट पर अली फजल और ऋचा चड्ढा के बीच का रिश्ता इतना गहरा हुआ कि इस रिश्ते ने इन दोनों को शादी के बंधन में बांध दिया.
इस जोड़े ने पिछले साल 2022 में शादी की, इस शादी से कपल ने दुनिया भर के प्रशंसकों से प्यार और आशीर्वाद हासिल किया. मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में कॉमेडी-ड्रामा फिल्म "फुकरे" 2013 में रिलीज हुई थी और इसका सीक्वल 2017 में आया था.
अपने ड्रामेटिक कांसेप्ट और कहानी के यादगार किरदारों की वजह से यह फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई थी. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का बेबाक अंदाज और न भूलने वाला किरदार, भोली पंजाबन ने इस फिल्म से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. ऋचा चड्ढा ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया.
फुकरे ने पूरा किया एक दशक
फुकरे फिल्म के एक दशक पूरा कर लेने पर ऋचा कहती हैं कि इसकी रिलीज के बाद से उनका यादगार सखर रहा है. इस फिल्म ने ऋचा को आज के समय का सबसे पॉपुलर कैरेक्टर दे दिया और सबसे जरूरी बात यह है कि वह अपने जीवनसाथी अली फजल से इसी फिल्म के सेट पर मिलीं और 2013 में दोस्ती के रूप में जो सफर इन दोनों ने साथ में शुरू किया था, वह एक रियल लव स्टोरी में बदल गया, जिसके बाद फुकरे के दोनों को-स्टार्स ने शादी कर ली.
ऋचा चड्ढा ने फुकरे फिल्म की सफलता और दस साल पूरे होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह विश्वास करना मुश्किल है कि फुकरे को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं. यह फिल्म मेरे लिए कई मायनों में गेम-चेंजर रही है. इसमें न केवल मुझे भोली पंजाबन जैसे रोल को निभाने करने का मौका मिला, बल्कि यह किरदार मेरे करियर की एक पहचान बन गया. इसके साथ ही इसने मुझे मेरे जीवन के प्यार, अली से भी मिलाया. 'फुकरे' मेरे दिल में हमेशा एक विशेष जगह रखेगी.
फुकरे और फुकरे रिटर्न्स देने के बाद फुकरे फ्रेंचाइजी के निर्माता अब तीसरी फिल्म के साथ तैयार हैं, जो इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फुकरे फिल्म ने न केवल ऋचा चड्ढा, बल्कि कई किरदारों को एक अलग पहचान दिलाई. इस फिल्म की खासियत ही यह थी कि इसने नए लोगों को मौका दिया, जो लोगों के दिलों में जगह बना पाए.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को दुबई के इवेंट में फैन ने कर लिया अचानक किस, यूजर्स बोले- 'जेल में डालो लड़की को'