ऐसे समय में जब देश में कोरोनावायरस महामारी ने कहर बरपा रखा है, वैक्सीन निस्संदेह अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और सभी के लिए उपलब्ध होने चाहिए. इसे ही बढ़ावा देने के लिए पीपुल्स वैक्सीन मूवमेंट चल रहा है. इस आंदोलन से पोप फ्रांसिस, दलाई लामा, आर्कबिशप डेसमंड टूटू, प्रिंस हैरी एंड मेघन, मलाला, गॉर्डन ब्राउन, रतन टाटा, जॉर्ज क्लूनी, जैसे सैकड़ों हाई-प्रोफाइल हस्तियां जुड़ी हुई हैं.


साथ ही, 1.3 मिलियन से अधिक लोगों ने पीपल्स वैक्सीन याचिका के लिए हस्ताक्षर किए हैं जिसमें दवा कंपनियों के लिए कोविड -19 टीकों पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए एक इंटरनेशनल पहल के लिए आवाज़ उठायी गई है.


दुनिया भर में टीकाकरण को बढ़ावा देने वाले इस आंदोलन में ऋचा चड्ढा भी शामिल हो गई हैं. प्रतिभाशाली अभिनेत्री को मुखर होने और महत्वपूर्ण मुद्दों की वकालत करने के लिए जाना जाता है.


ऋचा कहती हैं, "मैं पीपुल्स वैक्सीन मूवमेंट के समर्थन में हूं क्योंकि मुझे लगता है कि टीकों के लिए पैसे वसूलने से कई लोग डरेंगे और वैक्सीन की पहुंच कम होगी. कोई गलती न करें, हम सब इसमें एक साथ हैं. कोरोनावायरस से बचाव के लिए, चाहे हम दुनिया में कहीं भी रहें, हमें अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण करना चाहिए वरना यह वायरस आगे बढ़ता रहेगा, अपना रूप बदलता रहेगा और मौजूदा टीकों को बेकार बना देगा. अंतरराष्ट्रीय यात्रा को पूरी तरह से रोकना संभव नहीं है.''


ये अभिनेत्री आगे कहती हैं, ''पेटेंट को निलंबित करना कम से कम हम तो कर ही सकते हैं. इस याचिका के माध्यम से, हमें समान परिवर्तन होने के लिए सार्वजनिक दबाव बनाए रखने और बनाने की आवश्यकता है. इस कारण से, मैं आप सभी से भी इस पर हस्ताक्षर करने का आग्रह करती हूं, क्योंकि यह एक ऐसा बदलाव है जो लाखों भारतीयों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है."


यह भी पढे़ं


तस्वीरों में देखिए तमिल एक्ट्रेस Raai Laxmi का होश उड़ा देने वाला अंदाज


Hardik Pandya Photos: पत्नी नताशा के साथ करोड़ों रुपए की घड़ी पहनकर हार्दिक पांड्या ने दिया पोज,


Sushmita Sen के भाई-भाभी ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की हैं शादी की Unseen तस्वीरें, देखें