Richa Chadha epic reply to troller: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने ऋचा चड्ढा को लेकर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट किया था. हालांकि, इस ट्रोलर के होश ठिकाने लगाते हुए ऋचा ने बेहद करारा जवाब दिया है. असल में यह पोस्ट ऋचा चड्ढा और अली फज़ल (Ali Fazal) की शादी को लेकर था. आपको बता दें कि यह दोनों ही स्टार्स लंबे समय से अपनी शादी प्लान कर रहे हैं लेकिन कोरोना के चलते बार-बार यह टल रही है. इस बीच अली और ऋचा साथ में एक ही छत के नीचे रहने लगे हैं.
बहरहाल, बात यदि ऋचा की ट्रोलिंग की करें तो एक सोशल मीडिया यूज़र सर्वेश पांडे ने ऋचा और अली फज़ल की शादी पर कटाक्ष करते हुए एक्ट्रेस से पूछा, ‘तुम्हारा तलाक कब हो रहा है बताओ क्योंकि तुम्हारी शादी आमिर खान की तरह ज्यादा दिन टिकने वाली नही है’. सर्वेश नाम के यूज़र द्वारा किए गए एक आपत्तिजनक ट्वीट के बाद ऋचा ने लिखा, ‘सर्वेश,मेरी छोड़,तुझ भिखारी से स्वेच्छा से शादी नहीं की किसी ने तो बौरा रहा है ? दहेज तो लड़की ने मांगा होगा तेरे केस में? न शक्ल,न अक्ल और गरीब ? मम्मी LPG से चूल्हे पे आ गई होंगी ? पायलागू आंटी, ये क्या कुपूत दुनिया में ले आईं ? ये बेरोज़गार दया-पात्र बस यहीं चौड़ा हो सकता है’.
ऐसा पहली बार नहीं है जब ऋचा इस प्रकार से ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं हों. इससे पहले भी ऋचा को कई मौकों पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है लेकिन एक्ट्रेस ने हर बार सामने वाले को घुटने टेकने पर मजबूर किया है. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो ऋचा चड्ढा और अली फज़ल साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ में साथ नज़र आ चुके हैं. वहीं, हाल ही में ऋचा ओटीटी प्लेटफार्म वूट की सीरीज ‘कैंडी’ में नज़र आ चुकी हैं. वहीं, अली फज़ल के हाथ में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स हैं.
Ali Fazal ने Richa Chaddha के साथ अपने रिश्ते को कहा 'इंट्रेस्टिंग', जानिए और क्या बोले?
Richa Chadha से शादी से पहले कुछ पैसा कमाना चाहते हैं Ali Fazal, जानें क्यों कही ये बात