हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल के किसानों पर दिए  विवादित बयान की काफी आलोचना हो रही है. अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और तापसी पन्नू ने मंत्री के इस बयान की तीखी आलोचना की है.


तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा, "इंसानी जिंदगी की कीमत कुछ भी नहीं. आपके लिए अनाज उगाने वाले लोगों की कीमत कुछ नहीं. उनकी मौत का मजाक उड़ा रहे हैं. बहुत खूब. स्लो क्लैप."अभिनेत्री ने इसके साथ एक न्यूज क्लिप भी शेयर की है. वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा है, "पूरी तरह से अपमानजनक! हम बेहतर डिजर्व करते हैं."



बता दें हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों पर बेहद आपत्तिजनक जवाब दिया था. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जो 200 किसान मरे हैं, अगर घर पर होते तो भी मरते. यहां नहीं मर रहे हैं क्या. उन्होंने कहा, "लाख दो लाख में से 200 छह महीने में नहीं मरते हैं क्या? कोई हार्ट अटैक से मर रहा है, कोई बुखार से मर रहा है."


जेपी दलाल ने कहा, "मुझे ये बता दो कि हिंदुस्तान की एवरेज उम्र कितनी है? और साल के कितने मरते हैं. उसी अनुपात में मरे हैं." एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ये एक्सिडेंट में नहीं मरे हैं. स्वेच्छा से मरे हैं. संवेदना प्रकट करने के सवाल पर हंसते हुए जेपी दलाल ने कहा कि मरे हुए के प्रति पूरी पूरी मेरी हार्दिक संवेदना है.


हालांकि जब जेपी दलाल के इस बयान पर हंगामा मचा तो उन्होंने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांग ली. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा, "मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया. मैंने संवेदना प्रकट की थी. दोबारा से करता हूं. किसी की आकस्मिक मौत हो, तो कष्ट होता है. जहां तक शहीद का दर्जा देने की बात है, तो सिर्फ सेना के जवान को दिया जाता है. अगर फिर भी मेरी बातों से किसी को कष्ट हुआ, हो तो मैं क्षमा याचना करता हूं."


यह भी पढ़ें:


फास्टैग को लेकर नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान- नहीं बढ़ेगी समय सीमा, वाहन मालिक जल्द इसे अपनाएं