आखिरी वक्त में पिता ऋषि कपूर से नहीं मिल पाईं रिद्धिमा कपूर, अब लिखा है ये इमोशनल पोस्ट
रिद्धिमा कपूर ने पिता को याद करते हुए उन्होंने एक भावनात्मक संदेश पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह हर दिन अपने 'सबसे मजबूत योद्धा' को याद करेंगी.
रिद्धिमा कपूर साहनी अपने पिता, महान अभिनेता ऋषि कपूर के आखिरी समय में उनके पास नहीं रह पाईं. वहीं अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने एक भावनात्मक संदेश पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह हर दिन अपने 'सबसे मजबूत योद्धा' को याद करेंगी.
कोविड-19 महामारी के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दिल्ली में रहने वाली रिद्धिमा पिता के बुधवार रात को अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मुंबई के लिए उड़ान नहीं भर सकीं.
रिद्धिमा ने अपने पिता के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "पापा आई लव यू, मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. मेरे सबसे मजबूत योद्धा. आपकी आत्मा को शांति मिले, मैं हर दिन आपके फेसटाइम कॉल को याद करूंगी."
उन्होंने आगे लिखा, "काश, मैं वहां आपको अलविदा कहने के लिए पहुंच पाऊं! जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, तब तक के लिए आई लव यू पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं - आपकी मुश्क."
अज्ञात सूत्रों के अनुसार, रिद्धिमा लॉकडाउन के बीच एक विशेष उड़ान के माध्यम से मुंबई पहुंचने वाली हैं.
यहां पढ़ें
अलविदा ऋषि कपूर: इन मशहूर गानों के जरिए याद करें अभिनेता के सुनहरे फिल्मी दौर का सफर