रिद्धिमा को आई पिता ऋषि कपूर की याद, साझा की 'क्लासिक' तस्वीर
30 अप्रैल को ऋषि ने मुंबई के एक अस्पताल में अपना दम तोड़ा. वह पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे.
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी अपने पिता को काफी याद कर रही हैं. वह आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावना प्रकट कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पिता, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन से प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. रिद्धिमा अपने पेरेंट्स के काफी करीब हैं और अपने पिता को काफी मिस कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि जिस दौरान अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हुआ था उस वक्त रिद्धिमा उनके आखिरी वक्त में नहीं आ सकी थीं.
पहली तस्वीर में ऋषि अपनी पत्नी नीतू के हाथ में हाथ डाले वाक कर रहे हैं. रिद्धिमा ने इस फोटो को कैप्शन दिया, "क्लासिक"
दूसरी तस्वीर एक स्क्रैबल बोर्ड की है. उसने कैप्शन दिया, "मेरे पापा को अपने स्क्रैबल से प्यार था! उन्होंने इसे न्यूयॉर्क में खरीदा था."
रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ऋिषि कपूर औैर नीतू कपूर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी साझा की हैं.
बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है. उनके प्रशंसकों के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद कर रहे हैं. 30 अप्रैल को ऋषि ने मुंबई के एक अस्पताल में अपना दम तोड़ा. वह पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे.
यहां पढ़ें
अनुष्का शर्मा और टीम ने 'पाताल लोक' के साथ मनाया सफलता का जश्न!
TikTok के टॉप 50 सेलिब्रिटीज़ में शुमार हुईं शिल्पा शेट्टी, हुए 1.73 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स