Kapoor Khandan: बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली 'कपूर फैमिली' के कई सदस्य सालों से इंडस्ट्री का चेहरा रहे हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जो या तो हमेशा से ही लाइमलाइट से दूर रहे हैं या फिल्मों में बुरी तरह फ्लॉप हो गए. राज कपूर (Raj Kapoor) की बड़ी बेटी ऋतु हमेशा से फिल्मों से दूर रहीं. ऋतु एक इंश्योरेंस एडवाइजर रही हैं जिनकी शादी बिजनेसमैन राजन नंदा से हुई थी.
राज कपूर के नाती और ऋतु के बेटे निखिल नंदा एस्कॉर्ट लिमिटेड के चेयरमैन हैं, जिनकी शादी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता से हुई है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह (Neetu Singh) की बड़ी बेटी और रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) कभी फिल्मों में नहीं आईं. रिद्धिमा एक जूलरी डिजाइनर हैं जिनकी शादी बिजनेसमैन भरत साहनी (Bharat Sahani) से हुई है.
इस फैमिली के कई लोग ऐसे हैं जो फिल्मों में तो आए लेकिन चल नहीं पाए. राजीव कपूर को कभी पिता राज कपूर या भाइयों रणधीर, ऋषि जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली. एक्टिंग के अलावा राजीव ने जिम्मेदार, हीना और आ अब लौट चलें जैसी फिल्में प्रोड्यूस भी कीं लेकिन बतौर प्रोड्यूसर भी इनका करियर ज्यादा नहीं चल सका. 1999 में राजीव ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
शशि कपूर और जेनिफर कैंडल के तीनों बच्चे करण, कुणाल और संजना भी बॉलीवुड में पहचान नहीं बना सके. कुणाल कपूर ने फ्लॉप एक्टिंग करियर के बाद एडफिल्म कंपनी शुरू की थी. वहीं करण फोटोग्राफी के लिए विदेश में रहने लगे. संजना कपूर भी चंद फिल्मों के बाद लाइमलाइट से दूर हो गईं. संजना पृथ्वी थिएटर की देखरेख करती थीं, लेकिन 2011 में उन्होंने अपना थिएटर ग्रुप जुनून शुरू कर लिया.
राज कपूर के नाती और ऋतु नंदा के बेटे अरमान और आदर भी फिल्मों में नहीं चल सके. अरमान लेकर हम दीवाना दिल में नजर आए हैं, वहीं आदर कैदी बैंड, खेल-खेल में का हिस्सा रहे हैं.